TRENDING TAGS :
kannauj News: 175 गो-आश्रय स्थलों पर गोवर्धन पूजा, डीएम के निरीक्षण मे कर्मी दिखे नदारत
kannauj News: कन्नौज में 175 गो-आश्रय स्थलों पर गोवर्धन पूजा संपन्न, डीएम निरीक्षण में CHC से नदारद मिले कर्मचारी, दो के निलंबन के निर्देश
175 गो-आश्रय स्थलों पर गोवर्धन पूजा (photo: social media )
kannauj News: कन्नौज जिले के समस्त 175 गो-आश्रय स्थलों पर आज गोवर्धन पूजा का पर्व परंपरागत रीति-रिवाजों एवं श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने अनौगी स्थित गो-आश्रय स्थल पर पहुँचकर गोवंश की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने गोवंश को पुष्पमालाएँ पहनाईं, तिलक लगाया तथा गुड़, चना एवं केला आदि खिलाकर उन्हें आशीर्वाद स्वरूप पूजन किया।
जिलाधिकारी ने पूर्व में ही समस्त गो-आश्रय स्थलों पर संबंधित जनपदीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया था, जिसके परिणामस्वरूप जनपद के सभी स्थलों पर गोवर्धन पूजा का आयोजन अनुशासित, सुसंगठित एवं हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नियमित कार्मिकों में से कोई भी चिकित्सालय में मिले नदारत
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, 24 संविदा कर्मी एवं 16 नियमित कार्मिकों में से कोई भी चिकित्सालय में मिले नदारत। चिकित्सालय में व्यवस्थाएँ अत्यंत शिथिल पाई गईं तथा रोगियों के उपचार हेतु कोई चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध नहीं था। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट प्रभात कुमार एवं चिकित्सक डॉ. लवलेश सचान को तत्काल निलंबित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसेवा से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!