TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में पति की हैवानियत: पत्नी की नाक दांत से काटी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
Kannauj News: पत्नी अपने मायके में रह रही थी, पत्नी द्वारा इनकार किए जाने पर पति ने पहले उसे बहाने से बुलाया और फिर झाड़ियों में ले जाकर उसकी नाक पर दांतों से हमला कर दिया।
कानपुर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 5 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज, उत्तर प्रदेश। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की नाक दांतों से काट दी। घटना उस समय हुई जब पत्नी अपने मायके में रह रही थी और पति जबरदस्ती उसे ससुराल वापस ले जाने की जिद कर रहा था। पत्नी द्वारा इनकार किए जाने पर पति ने पहले उसे बहाने से बुलाया और फिर झाड़ियों में ले जाकर उसकी नाक पर दांतों से हमला कर दिया। पीड़िता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी फरार है।
घटना काजी टोला मोहल्ले के पप्पू दोहरे और उसकी पत्नी गुड्डी देवी से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीन साल से अनबन चल रही थी और गुड्डी देवी मायके कलंकरीपुरवा में रह रही थी। सोमवार को जब गुड्डी देवी मजदूरी कर घर लौट रही थी, तभी तिर्वा क्रॉसिंग के पास उसका पति पप्पू मिला। वहां उसने पहले पत्नी से ससुराल चलने की जिद की और फिर असहमति के बाद जबरन उसे झाड़ियों में खींच ले गया और उसकी पिटाई करने के बाद दांतों से नाक काट डाली।
घटना के बाद घायल महिला को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शावेद के मुताबिक, महिला की स्थिति स्थिर है लेकिन उसे गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में IPC की धारा 326 (गंभीर चोट पहुँचाना) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहन चिंता पैदा करता है और समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा की मानसिकता को उजागर करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!