TRENDING TAGS :
Kannauj News: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार
Kannauj News: रजनीकांत को 30 वर्षीय अपनी पत्नी बबली पर किसी दूसरे युवक से बात करने का शक हो गया था। वह अपनी पत्नी को इसके लिए मना करता था।
पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Kannauj News: कन्नौज में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को घर के पास गोबर के घूरे में छुपा दिया । हत्या का राज छुपाने के लिए शातिर पति ने पिता से गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।
पूरा मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले रजनीकांत को 30 वर्षीय अपनी पत्नी बबली पर किसी दूसरे युवक से बात करने का शक हो गया था। वह अपनी पत्नी को इसके लिए मना करता था। जबकि पत्नी किसी युवक से बात करने को लेकर इस बात से इंकार करती थी। इसके बाद पति ने अपनी सारी बात अपने बहनोई सुरेंद्र को बताई। फिर बहनोई और रजनीकांत ने बबली को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बनाई। जिसके बाद 23/24 की रात बहनोई सुरेंद्र रजनी कांत के गांव कचाटीपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे।
रजनीकांत के माता-पिता भी शादी में शामिल होने गए थे और घर पर कोई नहीं था। योजना के तहत सुरेंद्र घर आया और फिर सभी लोग सोने के लिए चले गए। रात 2:00 के करीब जब पत्नी बबली गहरी नींद में सो रही थी, तभी सुरेंद्र और रजनीकांत ने बबली को दबोच लिया और फिर उसे घसीट कर नांद (जानवर के खाना खाने की जगह) के पास ले गए। इसके बाद सुरेंद्र ने घुटने से बबली का गला दबा दिया और उसके बाद फिर ईट से उसके चेहरे पर जबरदस्त बार किए। जिससे उसकी चीख न निकल पाए । इसके बाद रजनीकांत ने हसिया से बबली के पेट पर सात-आठ बार कर उसका पेट फाड़ दिया।
इसके बाद भूसे की पल्ली में रखकर डेड बॉडी को घर के पीछे स्कूल के पास गोबर के ढेर के पास डेड बॉडी को छुपा दिया और उस पर कूड़ा कर कर डाल दिया। उसकी इस करतूत की भनक किसी को ना लगे। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त रजनीकांत के माता-पिता घर पर नहीं थे । वह किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे । इसके बाद रजनीकांत ने अपने पिता को बबली के घर से नाराज होकर चले जाने की सूचना दी । किस पर रजनीकांत के पिता ने अपनी बहू बबली की गुमशुदगी की रिपोर्ट इंदरगढ़ थाने में दर्ज कराई ।
पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार
मामले की सूचना बबली के मायके पक्ष को हुई तो वह भी मैनपुरी से इंदरगढ़ पहुंच गए ।मायके पक्ष दबाव के बाद पुलिस ने रजनीकांत की तलाश शुरू कर उसको अपनी हिरासत में ले लिया और जब उससे पत्नी के चले जाने के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब ना दे पाया । जिससे पुलिस का शक रजनीकांत पर गहरा गया और फिर पुलिस ने रजनीकांत से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूलते हुए शब को गोबर के ढेर के पास छुपाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने रजनीकांत की निशानी पर बबली का शव गोबर के ढेर के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति रजनीकांत को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी पूरे मामले की जानकारी
हत्या के मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना इन्दरगढ़ कचाटीपुर गांव में आज 25 तारीख को एक सूचना मिली एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। जिस पर थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge