Kannauj News: कन्नौज दौरे पर पहुंचीं राज्य मंत्री रजनी तिवारी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Kannauj News: बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक नदी का जीर्णोद्धार किये जाने का कार्य कराया जा रहा हैं।

Pankaj Srivastava
Published on: 4 Sept 2025 9:12 PM IST
Kannauj News: कन्नौज दौरे पर पहुंचीं राज्य मंत्री रजनी तिवारी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
X

एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंची राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी  (photo: social media )

Kannauj News: कन्नौज प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने आज गुरूवार को कन्नौज जिले पहुंची। जहां उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक नदी का जीर्णोद्धार किये जाने का कार्य कराया जा रहा हैं। जनपद कन्नौज में पाण्डु नदी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ईशन नदी और छोटी-छोटी नदियों के जीर्णोद्धार हेतु कार्य किया जाये। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त हैं।

3 से 4 बोरियां किसानों को उपलब्ध करायी जायें

आधार कार्ड पर भी 3 से 4 बोरियां किसानों को उपलब्ध करायी जायें। कहा कि आपरेशन कन्विक्शन के तहत 714 अपराधियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की गई हैं। दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रणनीत बनाकर कार्य किया जाये। नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के तहत यातायात नियमों का अनुपालन कराया जाये। कन्नौज बस स्टैण्ड और तिर्वा क्रासिंग पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाये। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जन सहयोग से प्रमुख 4335 स्थानों पर 9320 कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों की मदद से 41 घटनाओं का खुलासा किया गया ।

उन्होंने कहा कि गौशालाओ के बेहतर संचालन हेतु कार्य किये जा रहे हैं, जिन गौशालाओ में वर्षा के कारण जल भराव की स्थित हैं, वहां की स्थिति ठीक करायी जाये। नंदी को नंदीशाला में रखा जाये। माह जुलाई के अभियान में 142 गौवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया हैं। एक बार पुनः अभियान चलाकर आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत 1388 लाभार्थियों को 2772 गोवंशों से लाभांवित किया गया। सहभागिता योजना के तहत प्रति दिवस 50 रुपये प्रति गोवंश के भरण-पोषण हेतु दिया जाता हैं। इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये।


पीएचसी-सीएचसी में सर्पदंश की पर्याप्त दवायें उपलब्ध

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का पीएचसी-सीएचसी पर त्वरित इलाज किया जाये, क्योंकि प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी में सर्पदंश की पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं। सर्पदंश से मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश का स्पष्ट उल्लेख किया जाये। कहा कि आरोग्य मेले का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर घटने से बीमारियां काफी पनपेगी। आरोग्य मेला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाया जाये। उन्होनें विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि स्मार्ट मीटर लगाते समय विभाग का संबंधित कर्मी भी साथ में होना चाहिए। उमर्दा विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य माह सितम्बर के समाप्ति तक पूर्ण करा लिया जाये, उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के अन्तर्गत 28 सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नवीनीकरण योजना के तहत 366 कार्यां में से 323 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 43 कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। विशेष मरम्मत योजना के तहत 103 के सापेक्ष 96 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 07 कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किये जाये। कन्नौज-बिलग्राम सड़क पर मेहदीघाट से कन्नौज बाईपास तक मरम्मत का कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाये। मंत्री ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिये अथक प्रयास किये जाये। सभी समूह क्रियाशील होने चाहिए। मनरेगा के अन्तर्गत किये गये निर्मित खेल मैदानों में खेल किट की व्यवस्था करायी जाये। ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा। चौपाल कार्यक्रम में मेडिकल टीम को भी शामिल किया जाये। जितने पौधे रोपित हुये हैं सुरक्षित रहे। मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 7.98 लाख के अनुदान से लाभान्वित किया गया हैं। निजी भूमि पर मत्स्य पालन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।


टूल किट वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाये

मुख्यतमंत्री माटीकला योजना के अन्तर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाये। श्रम विभाग विवाह सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होनें आगे कहा कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर कैमरे लगाये जाये, जिससे सफाई कार्यों की निगरानी की जा सके। विद्यालयों के बेहतर बनाये जाने हेतु अथक प्रयास किये जाये। विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल सम्पर्क मार्ग, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जिन भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर कर संचालित किया जाए। न्याय हेतु आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। प्रत्येक कार्य एवं प्रयास सार्थक हों, इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हमारा जनपद पहले से ही अच्छा है, इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारी व पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!