TRENDING TAGS :
Kannauj News: मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, अच्छे परफार्मेंस वाले विद्यालयों के बच्चों को मिला ये अधिकार
Kannauj News: मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए चार बच्चों को स्पेशल तौर पर चुना, जिसमें एक बच्चे को दो लाख रूपए की धनराशि को विद्यालय में कैसे लगाया जाए इसके लिए छात्र को स्वयं निर्णय लेने की छूट दी है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित (Photo- Social Media)
Kannauj News: कन्नौज जिले में आज गुरूवार को मेधावी छात्रों को टेबलेट एवं प्रोत्साहन धनराशि वितरण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण शामिल हुए। उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए चार बच्चों को स्पेशल तौर पर चुना, जिसमें एक बच्चे को दो लाख रूपए की धनराशि को विद्यालय में कैसे लगाया जाए इसके लिए छात्र को स्वयं निर्णय लेने की छूट दी है।
उत्तर प्रदेश के बच्चों को सम्मानित किया
मीडिया से बातचीत करते हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि आज योगी जी ने मोदी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश के बच्चों को सम्मानित किया। जिन्होंने दसवीं और 12वीं में अच्छे नम्बर प्राप्त किए। मैरिट लिस्ट में आए और नेशनल गेम्स में मेडल भी प्राप्त किए। इसी हाइब्रिड कार्यक्रम में आज कन्नौज में तीनों विधायक एकत्रित है। सभी अधिकारी एकत्रित है और संगठन के सभी साथी और अपने ऐसे 25 छात्र-छात्राओं को 2 लखनऊ में 23 यहां मौजूद है।
विद्यालय में पैसे खर्च करने के निर्णय लेने का बच्चों को मिला अधिकार
उनको सम्मानित किया गया है और साथ साथ जिन विद्यालयों ने अच्छी परफार्मेंस दी है कन्नौज विधानसभा में ऐसे चार बच्चे है जिसमें एक बच्चे को मैने निर्णय लेने का अधिकार दिया है दो-दो लाख रूपए उनके विद्यालय में उनके माध्यम से पैसे खर्च हों बच्चे हमारे प्रस्ताव देंगे। वह पुस्तकालय हो सकता है, प्रयोगशाला हो सकती है, जो भी हो सकता है, लेकिन हमारे बेटी बेटियां वह स्वयं निर्णय लेंगे कि उनके विद्यालय को वह कैसे आगे बढ़ाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge