Chandauli News: महा चौपाल के माध्यम से राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Chandauli News: महा चौपाल को संबोधित करते हुवे उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि राजीव जी की दूरदर्शी सोच ने भारत को आईटी महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त किया।

Newstrack Desk
Published on: 21 May 2025 10:11 PM IST
Chandauli News: महा चौपाल के माध्यम से राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
X

Congress paid tribute Rajiv Gandhi death anniversary  (photo: social media ) 

Chandauli News: चंदौली जनपद के नियमताबाद ब्लाक के ग्राम सभा-कठौरी में भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गाँधी की पुण्यतिथि एक महा चौपाल के साथ शहादत दिवस के रूप में ज़िला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में मनाई गई।उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में महा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

महा चौपाल को संबोधित करते हुवे उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि राजीव जी की दूरदर्शी सोच ने भारत को आईटी महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त किया।पंचायती राज में महिलाओं को 33%आरक्षण देकर महिलाओं को शसक्त किया।देश में पंचायतों व नगर पालिकाओं के माध्यम से लोकतंत्र को निचले स्तर तक मज़बूत किया।18से 21वर्ष तक के युवाओं को भी वोट देने का अधिकार दिया।देश भर में नवोदय विद्यालय खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा शाली छात्रों को बेहतर व समान शिक्षा प्रदान किया।राजीव जी के आधुनिक व नई सोच के क़ायल उनके राजनीतिक विरोधी भी थे।राजीव थे राजीव हैं और राजीव रहेंगे कण कण में और रग रग में।

गतिशीलता प्रदान करने के लिए याद किया

ज़िला कांग्रेस कमेटी चंदौली के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि हमारे दिवंगत प्रिय नेता राजीव गाँधी जी को हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाने व उसको गतिशीलता प्रदान करने के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने ग़रीबी उन्मूलन व सामाजिक समरसता विज्ञान व प्रोधोगिकी में प्रगति,समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान,पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं व महिलाओं को केंद्रीय भूमिका में लाने के लिए अथक प्रयास किया।यह दिन युवाओं को राष्ट्र निर्माण को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरणा देता है।

पूर्वी ज़ोन सेवा दल के अध्यक्ष सतीष बिंद ने लोगों को बड़ी संख्या में आने व इतना समय देने कार्यक्रम को सफल बनानें के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, विजय त्रिपाठी,गंगा प्रसाद,रजनी कांत पांडे, दयाराम पटेल ,राजेंद्र गौतम, तरुण पाण्डेय, डॉ रीना शाहिद, तौसीफ, नवीन पांडे, विवेक सिंह ,शिव तपस्या तिवारी, राकेश सिंह, श्रीकांत पाठक ,संतोष तिवारी ,सत्येंद्र उपाध्याय, विजय जायसवाल, प्रेम चंद्र गुप्ता, असगर अली, नरेंद्र सिंह, रमेश बिंद, अनवर सादात ,अविनाश विश्वकर्मा, मकसूद अली, संजय जयसवाल, सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!