TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होंगे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन, प्रशासन तैयार
Kannauj News: कन्नौज में 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अष्ट पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, दीप प्रज्वलन व स्वच्छता अभियान आयोजित होंगे।
Valmiki Jayanti 2025 Celebrations in Kannauj ( Image From Social Media)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को जनपद कन्नौज में महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर जनपद के सभी मंदिरों, वाल्मीकि स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर महर्षि वाल्मीकि के अष्ट पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप प्रज्वलन, भजन संध्या तथा सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसे विविध आयोजन संपन्न किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जयंती के सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विकास खंड एवं नगर क्षेत्र में स्थानीय आयोजन समितियों का गठन किया गया है। ये समितियाँ कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, जनसहभागिता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी होंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों, स्थानीय निकायों, समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही, व्यापक जनजागरूकता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के माध्यम से किया जाएगा।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती से जुड़े सभी आयोजनों का संचालन पारदर्शिता, गरिमा एवं श्रद्धाभाव के साथ किया जाए तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता या लापरवाही न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!