TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान, शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस
Kanpur Dehat News: एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के स्थान पर मासूम बच्चों से घास कटवाने का काम कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, विरोध करने पर छात्रों को स्कूल से बाहर भी कर दिया गया।
Kanpur Dehat school News
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के स्थान पर मासूम बच्चों से घास कटवाने का काम कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, विरोध करने पर छात्रों को स्कूल से बाहर भी कर दिया गया। मामला तब प्रकाश में आया जब दो छात्र स्कूल बैग कंधे पर टांगे हुए सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए और प्रधानाचार्य की शिकायत दर्ज कराई।यह मामला कानपुर देहात के मोहना प्राथमिक विद्यालय का है, जहाँ कक्षा 5 और कक्षा 7 के दो छात्र, शिक्षा की जगह घास काटने जैसे कार्य से परेशान होकर डीएम ऑफिस पहुँच गए।
छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार पढ़ाई के बजाय उन्हें स्कूल परिसर की सफाई और मैदान की घास छीलने के लिए मजबूर करते हैं।बच्चों ने बताया कि प्रधानाचार्य उनसे रोज़ाना स्कूल गेट खोलने, साफ-सफाई कराने और अन्य गैर-शैक्षणिक कार्य करवाते हैं। जब इन छात्रों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें अपशब्द कहे गए और स्कूल से निकाल दिया गया। इसके बाद दोनों बच्चे अपने पिता और ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और न्याय की गुहार लगाई।छात्रों को स्कूल बैग के साथ डीएम कार्यालय में देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
मामला गंभीर होते देख प्रशासन तुरंत हरकत में आया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।हालांकि, प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है कि उन्होंने केवल स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों से सहयोग करने को कहा था। उनका कहना है कि मारपीट या स्कूल से निकालने जैसी घटनाएँ पूरी तरह निराधार हैं।फिलहाल मामला जांच के अधीन है।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मासूम बच्चों से पढ़ाई की जगह मजदूरी जैसे कार्य क्यों कराए जा रहे हैं?सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ऐसे मामले गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!