TRENDING TAGS :
कानपुर देहात: गजनेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में मुठभेड़ के बाद अपहरण प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur Dehat News
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पुलिस की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमले की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हो गए। गोली उनके पैरों में लगी। जब पुलिस ने पास जाकर उन्हें गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उन्होंने 30 अगस्त 2025 की एक घटना को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उस दिन देर शाम गजनेर थाना क्षेत्र के सरवनखेड़ा-मनेथू मार्ग पर, लोहड़ी और सिकंदरपुर गांवों के बीच एक सुनसान रास्ते में स्कूटी सवार दंपति का अपहरण करने का प्रयास किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुकदमा संख्या 261/25, धारा 140(2)/62/115(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया था और अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।मुखबिर की सूचना पर 3 और 4 सितंबर की रात्रि को गजनेर थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। सूचना के अनुसार दो संदिग्ध अभियुक्त मोटरसाइकिल पर ग्राम खानपना से मनेथू, लोहड़ी होते हुए गोगामऊ और रायपुर की ओर जा रहे थे।पुलिस ने गोगामऊ और लोहड़ी के बीच सारी मोड़ के पास नाका बंदी की।
जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया, लेकिन आरोपियों ने अपने बचाव में पुलिस पर फिर से जानलेवा हमला कर दिया।जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हुए। पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान सूर्यकांत चौरसिया उर्फ सूर्यपुत्र, निवासी ग्राम डौडवा जमौली, थाना बिल्हौर, जनपद कानपुर नगर, और अर्जुन मिश्रा उर्फ कन्हैया, निवासी 9/12 नई लेबर कॉलोनी, दादा नगर, थाना गोविंद नगर, जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई है।
बरामद सामान:
एक कावासाकी मोटरसाइकिल
एक कीपैड मोबाइल
एक एंड्रॉइड मोबाइल
दो देसी तमंचे (.315 बोर)
चार जिंदा कारतूस (.315 बोर)
तीन खोखा कारतूस (.315 बोर)
पूछताछ में अभियुक्तों ने 30 अगस्त की घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की विस्तृत जानकारी दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!