TRENDING TAGS :
डा. दिनेश शर्मा का कांग्रेस पर वार, बोले इंदिरा ने लोकतंत्र नचाया
सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा कांग्रेस इंदिरा के समय से लोकतंत्र को नचाती आई है, बिहार में एनडीए की जीत तय है।
Run For Unity Dr Dinesh Sharma (Image from Social Media)
Kanpur/Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार में प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान के जवाब में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि इंदिरा गांधी ने तो आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को ही नचा दिया था। ये वहीं पार्टी है जिसके प्रधानमंत्री ने बोफोर्स के कमीशन को लेकर देश को नचाया था और खुद नेता प्रतिपक्ष सेना के शौर्य को कम आंक कर जनता के भरोसे को नचा रहे हैं। उनका कहना था कि बिहार की चुनाव सभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में हार का शतक लगाने की ओर अग्रसर है।
सरदार पटेल के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष की सरकारों के समय में दिल्ली में यमुना का पानी काला रहा करता था और आज वहां पर यमुना का जल स्वच्छ और निर्मल है। बेहतर होता कि विपक्ष के नेता इस स्वच्छ यमुना जल में शर्म की डुबकी लगा लेते कि जिस यमुना को विपक्ष की सरकारें साफ नहीं कर सकीं उसे भाजपा की सरकार ने साफ करके दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 14 नवम्बर के बाद महागठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगा। विपक्ष हार के डर से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व में वहां पर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
आज बिहार के लिए एनडीए ने संतुलित संकल्प पत्र पेश किया है जिसमें विकसित भारत के विकसित बिहार की रूप रेखा है। एनडीए संकल्प पत्र में वायदा किया है कि 1 करोड नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। किसान सम्मान निधि के अलावा भी किसानों की ₹3000 की अतिरिक्त मदद की घोषणा की गई है। जनता को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। बिहार में चुनाव एकतरफा होने वाला है। एनडीए दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने जा रहा है। विपक्ष एनडीए की लोकप्रियता से हताश होकर अब अपशब्दों के प्रयोग पर उतर आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सब्र का बांध टूट चुका है और राजद नेता तेजस्वी भ्रम की स्थिति में हैं।
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए डा शर्मा ने कहा कि लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर देश भर में रन फॅार यूनिटी का आयोजन हुआ है। सरदार साहब ने 552 रियासतो को एक करने का काम किया था जिससे कि भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सके। उनके बताए रास्ते पर चलते हुए ही पीएम मोदी ने क्षेत्रवाद जातिवाद सम्प्रदायवाद को किनारे रखते हुए राष्ट्रवाद को अपनी सरकार की नीतियों का आधार बनाया है। केन्द्र सरकार के प्रयासों से आज के दिन जिस प्रकार से लोगों ने सरदार पटेल को याद किया है उसने स्वतंत्रता आन्दोलन के समय की याद दिला दी है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल की मंशा के अनुरूप ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को साकार रूप दे रहे हैं। आज भारत हर क्षेत्र में स्वदेशी के मंत्र के साथ तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी की दरों में किया गया सरलीकरण अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने जा रहा है। जीएसटी में कटौती से बाजार में मांग बढने के साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि होगी। उत्पादन में वृद्धि निर्यात की संभावनाओं को भी बढाएगी। केन्द्र सरकार के प्रयासों के चलते भारत दुनिया की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने देशभर में एसआईआर को कराने की घोषणा की है। ये चुनाव में निष्पक्षता को सुनिश्चित करेगा। एसआईआर घुसपैठियों को देश की चुनावी प्रक्रिया से बाहर करेगा। 4 किलोमीटर की यात्रा तय करके हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक एवं पूर्व मंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी, जिला संयोजक विनय सिंह पटेल, सहसंयोजक धीरज वाल्मीकि, सहसंयोजक सत्यम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अनुभव कटियार, वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दीपू अवस्थी,दिनेश राय, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक मिश्र, वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक मिश्रा, वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद गुप्ता, व्यापार मंडल के मुकुंद मिश्रा, विजय पांडे, मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, मंडल अध्यक्ष योगेश पांडे , अमित बाथम, गौरव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


