Kanpur News: अगस्त में चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान, ओवरलोड वाहनों पर होगी कार्रवाई

Kanpur News: सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सागर हाईवे पर स्थित चिन्हित 46 घनी आबादी वाले गांवों में एनएचएआई द्वारा वाई-जंक्शन के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

Tanya Verma
Published on: 5 Aug 2025 10:32 PM IST
Special enforcement operation to run in August, action to be taken on overloaded vehicles
X

अगस्त में चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान, ओवरलोड वाहनों पर होगी कार्रवाई (Photo- Newstrack)

Kanpur News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की सड़क सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगस्त माह में पूरे जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने खनन अधिकारी को हमीरपुर, महोबा व बांदा जिलों से आने वाले ओवरलोड ट्रकों पर संबंधित जनपदों से समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नौबस्ता से घाटमपुर-सजेती तक कुल आठ स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इन स्थानों सहित अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान के प्रयास किए जाएंगे। एनएचएआई व स्वास्थ्य विभाग को नौबस्ता से सजेती के बीच दुर्घटना संभावित स्थलों पर एम्बुलेंस और उपयुक्त क्षमता का हाइड्रा वाहन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने 'गोल्डन ऑवर' के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके, इसके लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और एनएचएआई की एक्सीडेंट हेल्पलाइन 1033 को हर स्तर पर सक्रिय रखा जाए। आमजन को भी इन सेवाओं की जानकारी दी जाए।

जिला आबकारी अधिकारी को सागर-हमीरपुर हाईवे पर शराब बिक्री से जुड़े सभी बोर्ड एक सप्ताह के भीतर हटवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीडी एनएचएआई को अवैध कट्स को चिन्हित कर बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सागर हाईवे पर स्थित चिन्हित 46 घनी आबादी वाले गांवों में एनएचएआई द्वारा वाई-जंक्शन के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

डीएफओ को निर्देश

जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर नौबस्ता से सागर हाईवे तक दोनों ओर पेड़ों की छंटाई का कार्य पूर्ण करा लिया जाए, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहतर हो और हादसे कम हों।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और जो दायित्व दिए गए हैं, उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा करें। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार, डीएफओ दिव्या, एडीएम सिटी राजेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!