×

Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ में बड़ा हादसा: नाले में गिरी पिकअप, चालक बाल-बाल बचा

Kanpur News: नगर निगम करीब एक किलोमीटर लंबा नाला बनाया है। अधिकतर जगह नाले में पत्थर ना लगने के कारण खुले हुए हैं। नाले के आसपास दर्जनों परिवार रहते हैं।

Tanya Verma
Published on: 28 July 2025 12:16 PM IST
Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ में बड़ा हादसा: नाले में गिरी पिकअप, चालक बाल-बाल बचा
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ नई चुंगी से लेकर सिद्धनाथ घाट तक सुंदरीकरण का काम चल रहा है। जिसमें एक नहीं बल्कि कई अनियमिततायें दिखाई दें रहीं हैं। बिजली विभाग ने अपना पूरा काम नहीं किया। जिसके चलते बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर बचाने के लिए नाले टेड़े मेड़े बनाये जा रहें हैं। नाले के ऊपर पत्थर नहीं रखे गए। इसकी वजह से आसोमवार की सुबह 11 बजे पिकअप चालक साबिर टेनरी से चमड़े का बुरादा लादकर वजन करवाने के लिए सोलंकी धर्मकांटा करवाने जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया ।

चालक साबिर सड़क की तरफ़ बढ़ा तो नाले के पास फैली मिटी में टायर फिसल गया जिससे वाहन का पिछला पहिया नाले में घुस गया। वाहन नाले में गिरने से चालक साबिर के मामूली चोट आई है। जिसके बाद क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया।चालक साबिर ने बताया कि नगर निगम करीब एक किलोमीटर लंबा नाला बनाया है। अधिकतर जगह नाले में पत्थर ना लगने के कारण खुले हुए हैं। नाले के आसपास दर्जनों परिवार रहते हैं। बच्चे खेलने के दौरान नाले की चपेट में आते है। कई बार बच्चे नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं।

ये गड्ढे लोगों को मौत की दावत दे रहा है। दो सप्ताह पहले इसी नाले में गाय गिर गई थी। जिससे उसके गंभीर चोट भी आई थी। क्षेत्रीय लोगों की मद्द से गाय को बाहर निकाला गया था। कई बार इसकी शिकायत विभाग में की जा चुकी है ।इससे पूर्व भी खुले नाले की वजह से हादसे हुए शिकायत के बाद भी सनी नहीं हो रही है कई जगह नाम नाल ओवरफ्लो होने के चलते भी हादसे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों को कहना है फिर से प्रार्थना पत्र देकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जाएगी इसके बाद समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!