TRENDING TAGS :
Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी की मानवीय पहल — 3 साल की बच्ची और 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया गया
Kanpur News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आज जीआरपी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बिछड़े हुए एक बुजुर्ग और एक बच्ची को उनके परिजनों से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की।
3 साल की बच्ची और 70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया गया (photo: social media )
Kanpur News: ज़िंदगी में अपनों का बिछड़ना एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयान करना कठिन होता है। ऐसे में जब कोई उन्हें दोबारा मिलवा देता है, तो वह केवल सुरक्षा नहीं, संवेदनशीलता का भी परिचायक होता है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आज जीआरपी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बिछड़े हुए एक बुजुर्ग और एक बच्ची को उनके परिजनों से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की।
पहला मामला: 3 साल की मासूम बच्ची अपने पिता से बिछड़ी
प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह और उनकी टीम को एक 3 साल की बच्ची अकेली घूमती हुई मिली। पूछताछ में पता चला कि वह कल्याणपुर की रहने वाली है और अपने पिता के साथ स्टेशन आई थी, लेकिन भीड़ में उनसे बिछड़ गई।
जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन परिसर में उसके पिता की खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर में उन्हें ढूंढ लिया। इसके बाद बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
दूसरा मामला: 70 वर्षीय बुजुर्ग अपनी बहन से बिछड़े
वहीं एक अन्य घटना में सुनील मसीह (70) नामक बुजुर्ग प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर असहाय अवस्था में घूमते मिले। जीआरपी की टीम ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि वह अपनी बहन से बिछड़ गए हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें जीआरपी थाने लाया गया और संपर्क साधकर उनकी बहन को बुलवाया गया। थोड़ी ही देर में बहन स्टेशन पहुंची और भावुक क्षणों के बीच उन्हें सौंप दिया गया।
मानवता की मिसाल बनी जीआरपी
इन दोनों घटनाओं में जीआरपी पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता ने साबित कर दिया कि उनकी भूमिका केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़रूरतमंदों की मदद और समाज में भरोसा कायम रखने का भी काम करती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!