Kanpur News: ट्रेन यात्रियों से मोबाइल और पर्स चुराते थे, एक लाख रुपये के दो मोबाइल बरामद

Kanpur News: GRP (Government Railway Police) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद समीर और आदिल अंसारी हैं, जो कानपुर नगर के खपरा मोहाल इलाके के निवासी हैं।

Tanya Verma
Published on: 23 July 2025 3:57 PM IST (Updated on: 23 July 2025 4:15 PM IST)
Kanpur News: ट्रेन यात्रियों से मोबाइल और पर्स चुराते थे, एक लाख रुपये के दो मोबाइल बरामद
X

 Kanpur Crime News

Kanpur News: सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर GRP (Government Railway Police) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद समीर और आदिल अंसारी हैं, जो कानपुर नगर के खपरा मोहाल इलाके के निवासी हैं। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है।पुलिस के अनुसार, आरोपी ट्रेन यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों से मोबाइल और पर्स की चोरी किया करते थे।

23 जुलाई को पुलिस ने मरी कंपनी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से दोनों को गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामान अनजान लोगों को अपनी मजबूरी का बहाना बताकर बेच देते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कीमती मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये है। दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा की निगरानी में संचालित अभियान के तहत की गई। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेंट्रल श्री दुष्यंत कुमार सिंह ने इस ऑपरेशन का पर्यवेक्षण किया।

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सेंट्रल स्टेशन के आउटर क्षेत्र में भी जीआरपी की गश्त नियमित रूप से जारी है। विशेष रूप से भोर के समय जब ट्रेनें आउटर पर रुकती हैं, उस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!