Kanpur News: कानपुर: तांत्रिक ने कर दिया घिनौना कांड, नवविवाहिता की हिम्मत से हुआ बेनकाब

Kanpur News: एक नवविवाहिता की मामूली बीमारी को परिवार ने "ऊपरी साया" मानकर एक तांत्रिक को घर बुला लिया। लेकिन, तांत्रिक ने "शुद्धिकरण" की आड़ में महिला के साथ घिनौनी हरकत कर डाली।

Avanish Kumar
Published on: 20 July 2025 7:00 PM IST
Kanpur: Tantric paid disgusting scandal, newlyweds dared bankruptcy
X

 कानपुर: तांत्रिक ने कर दिया घिनौना कांड, नवविवाहिता की हिम्मत से हुआ बेनकाब (Photo- Newstrack)

Kanpur News: कानपुर, उत्तर प्रदेश: एक तरफ जहां देश विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और चांद तक पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर समाज के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास आज भी इंसानियत को शर्मसार कर रहा है। कानपुर के सचेंडी इलाके से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता की मामूली बीमारी को परिवार ने "ऊपरी साया" मानकर एक तांत्रिक को घर बुला लिया। लेकिन, तांत्रिक ने "शुद्धिकरण" की आड़ में महिला के साथ घिनौनी हरकत कर डाली।

घटना के विवरण के अनुसार, चौबेपुर की रहने वाली यह युवती की शादी इसी साल 5 मई को सचेंडी के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही महिला को बार-बार खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत रहती थी। जब डॉक्टरों से इलाज कराने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला, तो सास ने गांव के एक व्यक्ति से इस बारे में बात की। उस व्यक्ति ने इसे "ऊपरी हवा" का असर बताया और तांत्रिक बृजेश यादव का नाम सुझाया, जो बाद में परिवार की सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

गत 15 जुलाई को तांत्रिक बृजेश यादव को पूरे विधि-विधान के साथ घर बुलाया गया। उसने घर के आंगन में घंटों तक ढोंग रचाते हुए पूजा-पाठ किया और फिर बहू को नहाकर आने को कहा। इसके बाद, उसने दो नारियल को लाल और काले कपड़े में बांधकर कहा, "अब कमरे में चलो, शुद्धिकरण की आखिरी क्रिया करनी है।" जैसे ही महिला कमरे में पहुंची, तांत्रिक ने कोई मंत्र पढ़ा और वह बेहोश हो गई। इसी का फायदा उठाकर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा।

हालांकि, डर के साए में जी रही महिला ने हिम्मत दिखाई और अपने परिवार को सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद, परिजनों के साथ वह सचेंडी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तांत्रिक बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी दिनेश विष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। यह घटना समाज में व्याप्त अंधविश्वास और उससे उत्पन्न होने वाले गंभीर परिणामों की एक कड़वी सच्चाई को उजागर करती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!