Kanpur News: बिजली मांगना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर बोले- "नाम जान लो... रोज भागोगे!",300 ग्रामीणों पर मुकदमा

Kanpur News: गर्मी और बिजली कटौती से बेहाल ग्रामीणों का सब्र उस वक्त जवाब दे गया जब बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ

Avanish Kumar
Published on: 21 July 2025 12:14 PM IST
Kanpur News: बिजली मांगना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर बोले- नाम जान लो... रोज भागोगे!,300 ग्रामीणों पर मुकदमा
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में तीन दिन से बिजली गुल होने से परेशान ग्रामीण जब 19 जुलाई की रात बिजली उपकेंद्र पहुंचे, तो उन्हें राहत के बजाय पुलिस की फटकार और मुकदमे की धमकी मिली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष सचेंडी ग्रामीणों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं –"रोज भागोगे! नाम जान लो! लोगों के द्वार-द्वार भागोगे!” यही नहीं, वह कर्मचारियों से तहरीर लेने की बात भी करते नजर आते हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि newstrack.com नहीं करता है।

गर्मी और बिजली कटौती से बेहाल ग्रामीणों का सब्र उस वक्त जवाब दे गया जब बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर पहुंचकर अधिकारियों से बिजली बहाल करने की गुहार लगाई। भीड़ को देखकर उपकेंद्र अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल सहित थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में थानाध्यक्ष ग्रामीणों को धमकाते नजर आ रहे हैं। वह कर्मचारियों से तहरीर लेने की बात भी कह रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की, केवल बिजली की मांग को लेकर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि अब डराने के लिए मुकदमा भी दर्ज कर दिया।

पुलिस ने 250–300 अज्ञात ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में बाधा, कर्मचारियों को धमकाने और संपत्ति नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे विद्युत उपकेंद्र सचेंडी के एसडीओ एवं एक्सईएन (कार्यकारी अभियंता) द्वारा सूचना दी गई कि लगभग 250–300 अज्ञात व्यक्ति उपकेंद्र परिसर में एकत्र होकर विद्युत कर्मचारियों को डराने-धमकाने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं। सू

चना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे, जिनके पश्चात थाना प्रभारी सचेंडी भी बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बल द्वारा भीड़ को समझाने का लगातार प्रयास किया गया और एसडीओ से वार्ता भी कराई गई, परंतु इसके बावजूद भीड़ नहीं मानी और नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया गया। उक्त प्रकरण में विद्युत उपकेंद्र के SSO द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।वहीं इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए सरकार को घेरा और लिखा – "भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध बन गया है।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!