TRENDING TAGS :
Kanpur: कानपुर में फूटा पटाखों का राज़! बिसातखाना की गलियों में पुलिस ने बरामद किया बारूद का जखीरा
Kanpur News: कानपुर बिसातखाना में छापेमारी, दुकानों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और बारूद जब्त, पुलिस ने 12 को हिरासत में लिया।
कानपुर में फूटा पटाखों का राज़ (photo: social media )
Kanpur News: शहर के हृदयस्थल मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना की गलियों में देर रात पुलिस ने बड़ा सर्च एंड सीजर ऑपरेशन चलाया। विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की करीब दो दर्जन दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे, बारूद, सुतली बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एक दुकान में तो कपड़ों के ढेर के नीचे पटाखे छुपाकर रखे गए थे। पुलिस ने मौके से 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर बिखरे पटाखों और विस्फोटक सामग्री को देखकर कड़ा असंतोष जताया। कमिश्नर ने थाना पुलिस और एलआईयू पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ा और पूछा कि बिना अनुमति के इस तरह का भंडारण और बिक्री कैसे हो रही थी। उन्होंने तत्काल सर्च एंड सीजर ऑपरेशन का आदेश देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने पांच दुकानों के ताले और शटर कटवाए
मूलगंज और कोतवाली पुलिस के साथ आसपास के थानों का फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई। शुरुआत में पुलिस ने दुकानदारों से स्वेच्छा से दुकानें खोलकर जांच में सहयोग की अपील की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इस पर कमिश्नर रघुवीर लाल खुद बिसातखाना की गली में कुर्सी डालकर बैठ गए और शटर कटवाने का निर्देश दिया। पुलिस ने पांच दुकानों के ताले और शटर कटवाए, जिनमें से तीन में पटाखों और बारूद का भंडार मिला।
सभी बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर सील कर दिया
फिलहाल पुलिस ने सभी बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर सील कर दिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पकड़े गए दुकानदारों और कर्मचारियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि सामग्री कहां से लाई गई और इसे त्योहारों से पहले बाजार में बेचने की तैयारी तो नहीं थी। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध रूप से पटाखों या विस्फोटक का भंडारण करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!