Kanpur News: छठ महापर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने घाटों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

Kanpur News: छठ पूजा 2025 को लेकर कानपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Avanish Kumar
Published on: 21 Oct 2025 8:44 PM IST
Kanpur News: छठ महापर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने घाटों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
X

Kanpur News

Kanpur News: आगामी छठ महापर्व को लेकर जनपद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पनकी नहर, अरमापुर नहर और सीटीआई नहर घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार को आदेश दिया कि सभी प्रमुख छठ पूजा स्थलों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही मोबाइल टॉयलेट्स, पेयजल सुविधा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर स्थल पर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी तय की जाए ताकि व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी होती रहे।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रमुख घाटों पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किए जाएं, जिनमें पुलिस, नगर निगम, केस्को, सिंचाई, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर काम करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी पूजा स्थलों पर मेडिकल कैंप लगाए जाएं, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रहे और आसपास के अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा जाए। नगर निगम को आदेश दिया गया कि घाटों पर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए और बिजली कटने की स्थिति में बैकअप की व्यवस्था भी रहे।जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए ताकि भीड़ के बीच समन्वय में कोई असुविधा न हो।

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और छठ पूजा के दौरान पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। वहीं, केस्को अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लटकते बिजली के तारों को ऊँचा कराया जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा स्थलों की तैयारियों पर भी जिलाधिकारी ने जोर दिया और संबंधित अधिकारियों से कहा कि वहां भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में छठ महापर्व मना सकें।जिलाधिकारी ने कहा — “छठ महापर्व आस्था का प्रतीक है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!