Kanpur: कीपैड मोबाइल से उड़ाए एक लाख, साइबर ठगों की करतूत से हैरान महिला, मुकदमा दर्ज

Kanpur News: कानपुर में कीपैड मोबाइल उपयोगकर्ता के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 1 लाख रुपये, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Avanish Kumar
Published on: 31 Oct 2025 11:32 AM IST
Kanpur: कीपैड मोबाइल से उड़ाए एक लाख, साइबर ठगों की करतूत से हैरान महिला, मुकदमा दर्ज
X

Kanpur News: अब साइबर ठगों के निशाने पर सिर्फ स्मार्टफोन यूजर ही नहीं, बल्कि साधारण कीपैड मोबाइल रखने वाले लोग भी आ गए हैं। रावतपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये से अधिक रकम पार कर दी। हैरानी की बात यह है कि महिला ने कभी यूपीआई या किसी भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल तक नहीं किया।

इस्तेमाल करती हैं कीपैड फोन

जानकारी के अनुसार, रावतपुर निवासी उषा रानी के बैंक खाते से 26 से 29 सितंबर के बीच यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल ₹1,03,997 की रकम निकाल ली गई। उषा रानी ने बताया कि उनके पास सिर्फ कीपैड मोबाइल है और उन्होंने न कभी यूपीआई आईडी बनाई, न ही किसी डिजिटल ऐप पर लॉगिन किया। अचानक खाते से रकम कटने का मैसेज आने पर उन्होंने बैंक जाकर खाता फ्रीज कराया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

शुरू की गई है जांच

थाना रावतपुर प्रभारी ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन डिटेल और ठगों की डिजिटल लोकेशन ट्रेस की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शक है कि किसी फर्जी लिंक या डेटा क्लोनिंग तकनीक के जरिए आरोपी ने खाते की जानकारी चुरा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह

ऐसे मामलों से बचने के लिए कभी भी एटीएम, बैंक खाता या मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी साझा न करें। किसी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें और खाते से जुड़ा कोई भी संदेहास्पद संदेश मिलते ही तुरंत बैंक या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!