Kanpur News: कानपुर में चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा गंगा का जलस्तर

Kanpur News: बिठूर की ब्रह्माखूंटी का डूबना अच्छी बारिश का संकेत माना जाता है। हालांकि इससे कटरी के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है।

Tanya Verma
Published on: 6 Aug 2025 6:41 PM IST
Kanpur News: कानपुर में चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा गंगा का जलस्तर
X

कानपुर में चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा गंगा का जलस्तर (photo: social media )

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के आस -पास और कानपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। शुक्लागंज पुल पर गंगा का जलस्तर 111.15 मीटर दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में पानी और बढ़ सकता है ।

बिठूर की ब्रह्माखूंटी का डूबना अच्छी बारिश का संकेत माना जाता है। हालांकि इससे कटरी के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है। इस बीच गंगा में कटान भी शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि अगले कुछ दिनों में अगर इसी तरह से जलस्तर बढ़ा तो कटरी के सब्जी के खेतो में पानी भर सकता है ।

कानपुर के गंगा बैराज के किनारे गांव में भी लोग दहशत में हैं ।जिस तरह से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच रहा है उसको लेकर उनमें चिंता बढ़ गई है। गंगा किनारे काटन पहले से ही शुरू हो गई थी किनारे बसे गांव के लोग ज्यादा डरे हुए हैं।

खेतों से पानी घुसना शुरू

गांव वालों का कहना है की चेतावनी बिंदु पर होने के बाद ही खेतों से पानी घुसना शुरू हो जाता है। खतरे के निशान तक पहुंचने तक जलस्तर पर गांव के भीतर पानी पहुंचाने लगता है। अचानक पानी भरने से सबसे बड़ी मुसीबत गांव से निकलना और पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना बड़ा समस्या पैदा करता है। हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को सतर्क करने का काम किया जा रहा है अधिकतर्मियों ने वहां पर विशेष टीम बनाकर निगरानी रखने के लिए भी निर्देश दिए हैं। नरौरा बांध और हरिद्वार से पानी छोड़े जाने पर तेजी से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। लेकिन गंगा बैराज के 300 गेट मंगलवार को खोले गए थे जिससे जलस्तर नियंत्रित हुआ था।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!