Kanpur News: कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब, खेतों से होकर गांवों की तरफ बढ़ रहा पानी

Kanpur News: गंगा बैराज पर जलस्तर 114.58 मीटर पर पहुंच चुका है। खतरे का निशान 114 मीटर पर है।

Tanya Verma
Published on: 16 Aug 2025 3:45 PM IST
Kanpur News: कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब, खेतों से होकर गांवों की तरफ बढ़ रहा पानी
X

कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब   (photo; social media )

Kanpur News: कानपुर में गंगा का जलस्तर पिछले 6 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 112.91 मीटर तक पहुंच गया है। यह चेतावनी बिंदु 113 मीटर से मात्र 9 सेंटीमीटर नीचे है।

गंगा बैराज बांध से 4 लाख 2 हजार 78 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। हरिद्वार से 1 लाख 18 हजार 333 क्यूसेक और नरौरा से 1 लाख 61 हजार 554 क्यूसेक पानी गंगा में आ रहा है। गंगा बैराज पर जलस्तर 114.58 मीटर पर पहुंच चुका है। खतरे का निशान 114 मीटर पर है।

गंगा बैराज के किनारे बसे गांवों में स्थिति चिंताजनक है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें नष्ट हो गई हैं। गांव की गलियों और सड़कों पर पानी भर चुका है। लोग पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने खेतों के किनारे नावें लगा दी हैं। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम चल रहा है। जिला प्रशासन ने गांवों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। चैनपुरवा गांव में खेतों से होकर तेजी से पानी आबादी की तरफ बढ़ रहा है।

एक दर्जन गांव बिल्कुल गंगा के किनारे बसे

गंगा बैराज के किनारे एक दर्जन गांव ऐसे हैं जो बिल्कुल गंगा के किनारे बसे हुए है। गांव में कच्चे और पक्के दोनों ही मकान हैं। गांव में प्रधानों ने भी अपने हिसाब से व्यवस्थाएं बनाई हैं। गांव में पानी आने पर लोगों को किस तरह से सुरक्षित किया जाना है ,इसको लेकर पूर्व से ही इंतजाम किए गए हैं। गांव में गांव वालों के द्वारा पाले गए पशुओं को भी कैसे सुरक्षित किया जा सके इसको लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं।

शहर के गंगा बैराज के किनारे बसे गांव छोटा मंगलपुर , बड़ा मंगलपुर, बनियापुर,पहाड़ीपुर, चैनपुरवा, कटरी बसें है । सभी जगह गलियारों और रास्तों में भी पानी पहुंच गया है ,जो किसान सब्जी उगाकर शहर बचने के लिए नाव से गंगा के रास्ते जाते थे। वह बीते एक सप्ताह से नहीं जा रहे हैं। गंगा के उफान पर आने के कारण नहीं जा रहे हैं। कुछ की सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!