Kanpur News: एक दिन की थानेदार बनी आठवीं की छात्रा, बोलीं– इंसाफ हर हाल में मिलेगा

Kanpur News: थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने उन्हें थाने का चार्ज सौंपते हुए कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद आराध्या ने थाना आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Avanish Kumar
Published on: 3 Oct 2025 7:32 PM IST
One Day Thanedaar
X

एक दिन की थानेदार बनी आठवीं की छात्रा  (photo: social media )

Kanpur News: बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पनकी थाना एक अनोखी पहल का गवाह बना। हेवन पब्लिक स्कूल की आठवीं की छात्रा आराध्या शुक्ला ने एक दिन की थानेदार बनकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने उन्हें थाने का चार्ज सौंपते हुए कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद आराध्या ने थाना आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

थाने में सुनवाई के दौरान पनकी निवासी प्रदीप पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके भाई का 12 अप्रैल को अपहरण हुआ था और अगले दिन शिवली में शव बरामद हुआ। इस मामले में तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, लेकिन परिजनों का आरोप है कि असली हत्यारे अब भी खुले घूम रहे हैं। पीड़ित की बात सुनकर एक दिन की थानेदार आराध्या ने कहा, “इस मामले की गंभीरता से जांच होगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।”

थाने में मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन

इसी दौरान थाने में मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें सरस्वती विद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं। मिशन शक्ति केंद्र के जरिए महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा, अधिकार और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

आराध्या के पिता सोनू शुक्ला ने इस अवसर पर थाने को एक व्हीलचेयर भेंट की, जिसे जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला संगठन की कंचन सिंह, शालिनी द्विवेदी, रेनू सिंह, रागिनी, शिप्रा और सुषमा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

न्याय की डोर मजबूत हाथों में

इस पहल का उद्देश्य न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाना है, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि न्याय की डोर मजबूत हाथों में है। आराध्या की दृढ़ता और संवेदनशीलता देखकर लोग प्रभावित हुए। पनकी में हुआ यह आयोजन बेटियों को आगे बढ़ाने और समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुआ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!