Kanpur: टीएसआई से अभद्रता कर बोला–“बस चढ़ा दूंगा”, रोडवेज चालक ने बीच सड़क खड़ी कर दी बस, FIR दर्ज

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर में रोडवेज बस चालक ने टीएसआई से अभद्रता करते हुए बीच सड़क बस खड़ी कर दी और धमकी दी—“बस चढ़ा दूंगा।” पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Avanish Kumar
Published on: 2 Nov 2025 8:30 PM IST
Kanpur: टीएसआई से अभद्रता कर बोला–“बस चढ़ा दूंगा”, रोडवेज चालक ने बीच सड़क खड़ी कर दी बस, FIR दर्ज
X

Kanpur News

Kanpur News: कल्याणपुर के जीटी रोड स्थित बिठूर रोड तिराहे पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आजाद नगर डिपो की एक रोडवेज बस के चालक ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) से अभद्रता करते हुए बस को बीच सड़क तिरछा खड़ा कर दिया। कुछ ही मिनटों में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात व्यवस्था ठप हो गई। चालक ने टीएसआई को धमकी तक दे डाली—“बस चढ़ा दूंगा।” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया और चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र प्रताप सिंह रविवार को बिठूर रोड तिराहे पर यातायात नियंत्रण में तैनात थे। इसी दौरान आईआईटी की ओर पुलिस आयुक्त का काफिला जा रहा था। तभी कानपुर से दिल्ली जा रही आजाद नगर डिपो की एक रोडवेज बस सड़क पर खड़ी थी, जिससे जाम की स्थिति बन गई। टीएसआई ने चालक शैलेंद्र को बस आगे बढ़ाने के लिए कहा तो वह बहस पर उतर आया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने पहले तो बहस की और फिर जानबूझकर बस को बीच सड़क तिरछा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जब टीएसआई ने चालक को समझाने का प्रयास किया तो उसने अभद्रता करते हुए धमकी दी—“बस चढ़ा दूंगा।” सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक शैलेंद्र और परिचालक सौरभ बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि टीएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बस थाने में खड़ी कर दी गई है और चालक की तलाश की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!