TRENDING TAGS :
काकोरी इलाके में टैंकर से टकराकर पलटी रोडवेज बस... खाईं में गिरी, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
लखनऊ काकोरी में रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल, पुलिस और राहत दल मौके पर।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम गोला कुंआ के पास एक बड़ा हादसा हो गया। इलाके में हरदोई से लखनऊ आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क निर्माण कार्य में लगे टैंकर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाईं में गिर गयी। घटना के दौरान आसपास से गुजर रहे वाहनों व मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि टैंकर से टकराने के बाद सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े लोगों के ऊपर से पलटकर बस खाई में गिरी। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच इस घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस टीम इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
हरदोई से लखनऊ आ रही थी रोडवेज बस, टैंकर से टकराकर 20 फीट खाईं में गिरी
बताया जाता है कि कैसरबाग डिपो की बस हरदोई जिले से लखनऊ की ओर आ रही थी। इधर काकोरी इलाके में लखनऊ-हरदोई हाईवे का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में एक सड़क की लेवलिंग के लिए गुरुवार शाम करीब 7 बजे टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सीधे टैंकर से टकराते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए हैं।
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का ट्रामा में चल रहा इलाज
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे के कई घायलों का उपचार सीएचसी काकोरी में शुरू हो चुका है। वहीं, गंभीर रूप से घायल सवारियों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है लेकिन मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!