Kanpur News: कांग्रेस नेता के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार

Kanpur News: शनिवार रात कांग्रेस नेता राजेश सिंह के स्वामित्व वाले एक होटल पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में चार युवक और सात युवतियों को हिरासत में लिया गया है।

Tanya Verma
Published on: 24 Aug 2025 4:08 PM IST
Kanpur News: कांग्रेस नेता के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार
X

Kanpur hotel sex racket

Kanpur News: पुलिस ने शनिवार रात कांग्रेस नेता राजेश सिंह के स्वामित्व वाले एक होटल पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में चार युवक और सात युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने होटल के प्रबंधक हर्ष गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। होटल का नाम 'राजेंद्र पैलेस' है, जो रेल बाजार क्षेत्र में स्थित है। राजेश सिंह वर्तमान में रतनलाल नगर के निवासी हैं।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि इसी होटल में साल 2023 में भी क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी की गई थी, जिसमें युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। राजेश सिंह ने सफाई दी है कि उन्होंने होटल को दो व्यक्तियों को किराये पर दिया हुआ है और वे खुद इस कारोबार में शामिल नहीं हैं।

पुलिस अधिकारी बनी ग्राहक

इस बार की कार्रवाई में एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था। जाँच के दौरान युवक को रिसेप्शन पर एक व्यक्ति मिला, जिसने लड़कियों के बारे में जानकारी दी और 1,000 से 20,000 रुपए तक के रेट बताए।इसके बाद एसीपी आकांक्षा पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा, जिससे वहाँ हड़कंप मच गया।

आगे की कार्रवाई जारी

एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि, “होटल में अनैतिक गतिविधियों की लगातार रिपोर्ट मिल रही थीं। पुलिस ने गोपनीय रूप से निगरानी की और जब पुष्टि हुई, तो छापा मारा गया।”उन्होंने कहा कि, “मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!