Kanpur News : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

Kanpur News : रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

Tanya Verma
Published on: 8 Aug 2025 4:43 PM IST
Kanpur News : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
X

Kanpur Central Ganja Arrest

Kanpur News: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के दिल्ली छोर पर की गई।पुलिस टीम ने हैरिस गंज ब्रिज के पास लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध युवक को दो पिट्ठू बैग के साथ देखा। पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 8 किलो 207 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशन चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है। वह बृजेश चंद का पुत्र है और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले का निवासी है।पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 328/25 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8/20 में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच अधिकारी मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं।

स्टेशन पर सख्त निगरानी, लगातार चल रही है चेकिंग

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए GRP और RPF की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी अभियान चला रही हैं। स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं।

इसके अलावा, GRP पुलिस द्वारा ट्रेनों के भीतर भी लगेज चेकिंग अभियान बीते कुछ हफ्तों से लगातार चलाया जा रहा है। बीते एक माह में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले पकड़े गए हैं। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से शराब बरामद की है।GRP और RPF अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि स्टेशन परिसर को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!