TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के पास से दो तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
Kanpur News: पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली।
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के पास से दो तस्कर गिरफ्तार (photo: social media )
Kanpur News: रेलवे पुलिस ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास से अवैध शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह और प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल श्री सिध्दनाथ पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने 26 जुलाई को रात्रि 00:27 बजे कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू दास (31 वर्ष) और हरेन्द्र दास (30 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के वैशाली जिले के राघवपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर के निवासी हैं। इनके पास से दो नीले ड्रम में 12 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब (750 मिली) और 58 कैन किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर बरामद हुई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है।
दोनों आरोपी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में थे
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में थे। उन्होंने घरेलू उपयोग के प्लास्टिक ड्रम में शराब छिपाकर रखी थी। दोनों आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!