×

Kanpur News: कानपुर में खाद की दुकानों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर दी चेतावनी

Kanpur News: कानपुर के नरवल में एसडीएम विवेक मिश्रा ने खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता पर सख्ती दिखाई। ओवररेटिंग की शिकायतों पर किसानों को उचित मूल्य पर खाद दिलवाई गई।

Tanya Verma
Published on: 30 July 2025 9:28 PM IST
SDM inspects fertilizer shops in Kanpur, warns on irregularities
X

 कानपुर में खाद की दुकानों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर दी चेतावनी (Photo- Newstrack)

Kanpur News: कानपुर के नरवल तहसील क्षेत्र में बुधवार को उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एसडीएम मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान सरसौल स्थित सोसाइटी पर स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड और रेट लिस्ट की गहन जांच की।

अनियमितता मिलने पर चेतावनी

जांच के दौरान उपजिलाधिकारी को इन अभिलेखों में कई अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने संबंधित सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही, किसानों की सूची में मोबाइल नंबर अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी हो सके।


ओवररेटिंग की शिकायत पर एक्शन में एसडीएम

कई किसानों द्वारा निजी दुकानों पर खाद के ओवररेटिंग की शिकायत की गई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और किसानों को निर्धारित दर पर खाद दिलवाई। उनकी मौजूदगी में ही खाद की बिक्री सुनिश्चित कराई गई।

किसानों को राहत, दुकानदारों को चेतावनी

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय किसानों—धर्मेंद्र (पुत्र श्रीपाल), शिवचंद्र (पुत्र शिवराज) और पप्पू (पुत्र सत्यनारायण) को स्वयं खाद उपलब्ध करवाई गई। एसडीएम ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर तय मूल्य से अधिक पर खाद की बिक्री की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भविष्य में भी जारी रहेंगे निरीक्षण

इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने यह भी कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह निरीक्षण किया गया और आगे भी इस प्रकार की आकस्मिक जांच विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। उन्होंने खाद वितरण से संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और कहा है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!