Kanpur News: विहिप की दो दिवसीय प्रान्त कार्य योजना बैठक सम्पन्न, समाज विखण्डन के षड्यंत्रों पर हुई गंभीर चर्चा

विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त कार्य एवं कार्यकर्ता योजना बैठक का समापन आज श्रीमुनि हिन्दू इंटर कॉलेज, गोविन्द नगर में हुआ।

Avanish Kumar
Published on: 27 July 2025 6:39 PM IST
Kanpur News: विहिप की दो दिवसीय प्रान्त कार्य योजना बैठक सम्पन्न, समाज विखण्डन के षड्यंत्रों पर हुई गंभीर चर्चा
X

VHP Kanpur meeting 2025

Kanpur News: कानपुर, विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त कार्य एवं कार्यकर्ता योजना बैठक का समापन आज श्रीमुनि हिन्दू इंटर कॉलेज, गोविन्द नगर में हुआ। बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने समाज में बढ़ रही विखण्डनकारी प्रवृत्तियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की।बैठक में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, तथा प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री गजेन्द्र ने संगठन के विगत छह माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलावार कार्य योजना की जानकारी साझा की।

प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। जाति, भाषा, क्षेत्र, लिंग और परम्पराओं के नाम पर समाज में भ्रम और बिखराव की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने चेताया कि कट्टरपंथी ताकतें, चर्च और बाजारवादी शक्तियां मिलकर हिन्दू पहचान को मिटाने के लिए प्रयासरत हैं।

राजू पोरवाल ने कहा कि “हिन्दू पुनरुत्थान” की प्रक्रिया अब तेज हो चुकी है। देशभर में कांवड़ यात्रा, अमरनाथ यात्रा, महाकुंभ, राम मंदिर आंदोलन और अन्य धार्मिक आयोजनों के जरिए हिन्दू समाज अपने मूल, परंपरा और संस्कृति की ओर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि कला, साहित्य और धर्म से जुड़े विषयों में युवाओं की रुचि बढ़ रही है, जो एक सकारात्मक संकेत है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक भेदभाव को मिटाकर एक संगठित हिन्दू शक्ति का निर्माण करें। “यदि हम संगठित हैं तो कोई हमें न तोड़ सकता है, न मिटा सकता है,” पोरवाल ने दृढ़ता से कहा।बैठक में कानपुर विभाग के नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई। कानपुर दक्षिण में डॉ. राजेश त्रिवेदी को जिलाध्यक्ष और नितिन जगरानी को जिलामंत्री बनाया गया। कानपुर पश्चिम में प्रमोद मिश्रा तथा उत्तर में एस.के. गुप्ता को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर विहिप, दुर्गावाहिनी और बजरंग दल से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!