TRENDING TAGS :
4 सेकंड में 5 डंडे! नहाते वक्त BJP सांसद की बहन का वीडियो बनाया, विरोध किया तो ससुर-देवर ने की पिटाई
Kasganj BJP MP Sister Assaulted: बीजेपी सासंद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह को उसके ससुर और देवरों ने बीच सड़क पर मारपीट की। इन्होंने रीना का नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश की।
Kasganj news
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ ससुराल वालों ने बीच सड़क पर पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद की बहन रीना राजपूत को उसके ससुर और देवर डंडे से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला रीना का आरोप है कि उसके ससुर और देवरों ने उसकी नहाते समय वीडियो बनाई और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने सड़क पर पिटाई की।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला सहावर थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर की है। यहां पीड़ित महिला रीना की शादी 17 साल पहले रवींद्र से हुई थी। अब दंपत्ति की दो बेटियां हैं। महीला रीना ने आरोप लगाया कि दोपहर करीब 1 बजे वह नहा रही थी, और उसी दौरान उसके ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर गिरीश जाली से उसका वीडियो बना रहे थे। यह देखने के बाद जब रीना ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उल्टा गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से पीटना भी चालू कर दिया। ससुर ने कोई कसर नहीं छोड़ते हुए रीना को बंदूक की बट से मारा।
इसके बाद मार से बचने के लिए रीना भागकर सड़क पर आ गई, लेकिन उसके ससुर और दो देवर मारने के लिए पीछे-पीछे तक आ गए। और बीच सड़क पर ही डंडे से मारने लग गए। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दो बेटियों की वजह से ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित
रीना का आरोप है कि उसकी दो बेटियां हैं, जिसकी वजह से ससुराल के पक्ष उससे नाराज हैं और हद से ज्यादा तंग कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि रीना का भाई बीजेपी सांसद, मुकेश लोधी राजपूत हैं, जो फर्रुखाबाद से दूसरी बार सांसद बने हैं। इसी के साथ वह केंद्र सरकार की कई समितियों के सदस्य भी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!