TRENDING TAGS :
Kasganj News: भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, झांकियों ने मोहा मन
Kasganj News: कासगंज में श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें 100 से अधिक झांकियाँ और भव्य बैंड शामिल रहे।
Kasganj Shriram Rajgaddi Shobhayatra 2025 ( Image From Social Media)
Kasganj News: शनिवार देर रात कासगंज जनपद में उत्तर भारत की प्रसिद्ध भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा बैंड-बाजों और सैकड़ों आकर्षक झांकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकली, जिसकी भव्यता देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला मंदिर, कासगंज से हुआ, जहाँ एटा लोकसभा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया और रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय धूपड़ ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर यात्रा का विधिवत उद्घाटन किया।
इस बार शोभायात्रा में 100 से अधिक झांकियाँ शामिल थीं, जिनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आए 5 भव्य बैंड और कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। विशेष झांकियों में ऑपरेशन सिंदूर, गोविंदा की रासलीला, और भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों को दर्शाया गया, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।बारहद्वारी पर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस आयोजन को देखने के लिए कासगंज ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों जैसे अलीगढ़, एटा, हाथरस, मथुरा से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
नगर की गलियों और मार्गों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा शहर राममय और रोशनी से जगमगाता नजर आया। बैंडबाजों की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।राजगद्दी शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए कासगंज की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा के नेतृत्व में ड्रोन से निगरानी, तथा अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस आदि जिलों की पुलिस तैनात रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।उत्तर प्रदेश में आगरा की राम बारात, फिरोजाबाद की अग्रवाल जयंती, और कासगंज की राजगद्दी तीनों प्रसिद्ध हैं, जिनमें कासगंज की राजगद्दी धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष स्थान रखती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!