TRENDING TAGS :
Kasganj News: भंडारे का बासी खाना खाने से सौ से अधिक लोग बीमार, मचा हड़कंप
Kasganj News: कासगंज में भंडारे का बासी प्रसाद खाने से सौ से ज्यादा लोग बीमार
Kasganj food poisoning
Kasganj News: जनपद कासगंज के ब्लॉक सिढ़पुरा क्षेत्र के कायमपुर गाँव में हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि भंडारे का बचा हुआ प्रसाद अगले दिन गाँव में बाँटा गया। वहीँ, बासी प्रसाद खाने के बाद गाँव के लगभग 100 लोग अचानक बीमार पड़ने लगे। ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया।
शुरुआत में ग्रामीणों ने घरेलू उपचार से इलाज करने की कोशिश की, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रजपुरा पहुँचे। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया और तत्काल टीम को गाँव भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार शुरू किया।
हालत गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उनका इलाज जारी है। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि कायमपुर से आए सभी मरीजों को जरूरी चिकित्सा दी जा रही है। अधिकतर मरीज उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती प्रमुख मरीजों की सूची:
प्रभा सोलंकी (15 वर्ष)
रजनेश (58 वर्ष)
धरना (16 वर्ष)
कंचन (22 वर्ष)
ज्ञानेन्द्र (46 वर्ष)
अनुराग (21 वर्ष)
वंदना (38 वर्ष)
तेजू (11 वर्ष)
सौरभ (24 वर्ष)
भानु प्रताप (35 वर्ष)
स्वाती (17 वर्ष)
अरुण (17 वर्ष)
राम विलास (55 वर्ष)
शिखा (18 वर्ष)
अंकुर (12 वर्ष)
स्वास्थ्य विभाग मामले की जाँच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!