TRENDING TAGS :
Kaushambi News: दीपावली-छठ पर्व पर डीएम-एसपी ने की बैठक, दिए सुरक्षा निर्देश
Kaushambi News: कौशाम्बी में दीपावली और छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए हैं। डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए।
Kaushambi News
Kaushambi News: दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष समीक्षा बैठक की।बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान बिजली, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार जनता की खुशियों का प्रतीक हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को कोई असुविधा न हो।
वहीं, एसपी राजेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी रखी जाए। किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का मौका नहीं मिलना चाहिए।उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बाजारों में पैदल गश्त और ड्रोन सर्विलांस से स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जनता की सुरक्षा, शांति और सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली की सच्ची रोशनी तभी है जब हर घर में सुरक्षा और शांति की ज्योति पहुंचे।कौशाम्बी प्रशासन ने विश्वास जताया कि पर्व की हर रौशनी बिना डर और बिना विघ्न के दमकेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!