×

Kaushambi News: ₹50 लाख का 101 किलो गांजा जब्त, अंतराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़; 4 गिरफ्तार

Kaushambi News: डिजाया और हुंडई वेन्यू गाड़ियों से हो रही थी नशे की सप्लाई, छत्तीसगढ़ से फतेहपुर तक फैला नेटवर्क

Ansh Mishra
Published on: 30 Jun 2025 7:41 PM IST
Kaushambi News: ₹50 लाख का 101 किलो गांजा जब्त, अंतराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़; 4 गिरफ्तार
X

कौशाम्बी: ₹50 लाख का 101 किलो गांजा जब्त  (photo: social media )

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कौशाम्बी में रविवार की सुबह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ₹50 लाख से अधिक मूल्य का 101 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। एएनटीएफ झांसी और थाना मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव देवखरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और एक अंतराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

गाड़ियों को बनाया था गांजा गोदाम:

पुलिस की जांच में सामने आया कि तस्कर गांजे की खेप को लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर सप्लाई कर रहे थे। मौके से एक डिजायर कार (CG10BT5240) और एक हुंडई वेन्यू (UP71BH5628) बरामद की गई, जिनमें गांजा छिपाया गया था। यह गांजा पूरे उत्तर प्रदेश में खामोश तरीके से सप्लाई किया जा रहा था, जिसका नेटवर्क छत्तीसगढ़ से लेकर फतेहपुर तक फैला हुआ था।

गिरफ्तार और फरार अभियुक्त:

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेंद्र, अमर ठाकुर, शिवम और सोम मोही के रूप में हुई है। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त सोम मोही ने कबूल किया कि वे हर बार गाड़ी और ठिकाना बदलते थे, लेकिन इस बार की गलती ने उन्हें पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया। उसने बताया कि गांजे को उसने अपनी बहनोई के घर रखा था। इस मामले में विनोद प्रजापति, आकाश और रविकांत अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस की बड़ी कामयाबी, पर सवाल अभी बाकी:

पुलिस की यह कामयाबी नशे के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़े नेटवर्क की सिर्फ एक शाखा है। उन्होंने संकेत दिया कि इतनी बड़ी खेप क्या पहली बार यूपी आई थी, और जो फरार हैं, क्या वे कहीं अगली खेप की तैयारी में हैं, इन सवालों की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से यह चेतावनी भी है कि जहां 101 किलो गांजा पकड़ा गया है, वहां हो सकता है 1001 किलो और छुपा हो। पुलिस ने शुरुआत की है, अब समाज को भी आंख खोलनी होगी, क्योंकि गांजे की गंध वहां नहीं रुकती जहां गाड़ी रुकती है – वह घुसती है घरों में, दिमागों में, और धीरे-धीरे हमारी चेतना में।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story