TRENDING TAGS :
Kaushambi: पेट्रोल पंप निर्माण के दौरान दबंगों का बवाल, पांच नामजद पर केस
Kaushambi News: कौशाम्बी में पेट्रोल पंप निर्माण के दौरान दबंगों ने मचाया बवाल, पुलिस ने पांच नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया
कौशाम्बी में पेट्रोल पंप निर्माण के दौरान दबंगों का बवाल, पांच नामजद पर केस (photo: social media )
Kaushambi News: कोखराज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप निर्माण के दौरान दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे दबंग द्वारा बवाल करने और दीवाल तोड़ने के मामले में पुलिस ने व्यापारी की शिकायत कर पांच नामजद एवं कई अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी कपिल केसरवानी का बाबा बर्फानी फीलिंग स्टेशन का निर्माण शुरू है,व्यापारी कपिल का कहना है कि उन्होंने इस जमीन को बृजेश कुमार व रीता केशरवानी से 30 वर्ष के लिए रजिस्टर्ड किराए पट्टेदारी पर लिया है, जोकि धारा 80 (2) एसडीएम चायल द्वारा घोषित किया जा चुका है।
व्यापारी का आरोप है कि उक्त भूमि पर वह निर्माण करा रहे थे तभी निर्माणाधीन स्थल पर गांव के ही मनोज उर्फ मंटू पांडे 30-40 गुर्गों को लेकर गुंडई करते हुए निर्माण कार्य को गुंडई से रुकवा दिया,यही नहीं रात को दीवाल भी तोड़ दिया, जबकि मनोज पाण्डे उर्फ मन्टू पांडे का उस जमीन से कोई वास्ता और सरोकार नहीं है और न ही राजस्व अभिलेखों में ही मनोज पांडे का कोई नाम अंकित है। बावजूद इसके मंटू पांडे निर्माण कार्य में अपने तीस चालीस गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य में अवैध तरीके से हस्तक्षेप करते हुए गुंडा टैक्स की वसूली करना चाह रहा है।
मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद
व्यापारी कपिल ने मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है, जिसमें मनोज पांडे द्वारा मौके पर अपने गुर्गों के साथ आकर काम रुकवाने का मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया हैं। व्यापारी की शिकायत एवं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कोखराज थाना पुलिस ने शशांक तिवारी,धर्मेंद्र शुक्ला,अम्बरीष पांडे और नीरज यादव शुभम यादव सहित कई अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



