TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: पेट्रोल पंप लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले बदमाश रवि पासी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Pratapgarh News
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अन्तरजनपदीय अपराधी रवि पासी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह मुठभेड़ थाना फतनपुर क्षेत्र के नारायणपुर नहर पुलिया के पास हुई। आरोपी रवि पासी, निवासी धूमनगंज, जनपद प्रयागराज, पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।गत मंगलवार रात, फतनपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर (पोस्ट दुर्गागंज, थाना रानीगंज) निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाश दीवाली के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर लूटपाट कर भाग गए। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर खाना बना रहे कर्मचारियों से मारपीट की और भगवान नामक कर्मचारी से ₹25,000 लूट लिए। इसके साथ ही उन्होंने तेल भरवा रहे ग्राहकों के साथ भी मारपीट की थी।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया। एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर दबिशें शुरू कर दी थीं।देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें आरोपी रवि पासी घायल हो गया। पुलिस ने उसे पहले सीएचसी गौरा और फिर इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल,दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक लूट का मोबाइल फोन और ₹6,800 नकद बरामद किए हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!