×

Kaushambi News: महेवाघाट पुलिस की बड़ी सफलता: 10 वारंट वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Kaushambi News: थाना महेवाघाट पुलिस की टीम द्वारा तलाश अभियान के तहत आज दिनांक 30 जून 2025 को अभियुक्त राकेश मिश्रा को अजरौली नहर पुलिया के पास से दबोच लिया गया।

Ansh Mishra
Published on: 30 Jun 2025 1:03 PM IST
Kaushambi News: महेवाघाट पुलिस की बड़ी सफलता: 10 वारंट वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
X

Kaushambi News

Kaushambi News: कौशांबी जनपद के महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु कुमार प्रताप सिंह के तत्परता से लंबे समय से फरार चल रहे एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पिछले तीन वर्षों से न्यायालय और पुलिस की पकड़ से बाहर था।

पूरी घटना का विवरण

गिरफ्त में आया अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ बुदन पुत्र जौहरी मिश्रा, निवासी ग्राम लौगावां थाना महेवाघाट, उम्र लगभग 48 वर्ष, पिछले 02 अगस्त 2022 से न्यायालय द्वारा जारी कुल 10 गैर-जमानती वारंट और धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की आदेश का सामना कर रहा था।इस दौरान वह लगातार फरार रहा और पुलिस के साथ-साथ न्यायालय के समक्ष भी हाजिर नहीं हुआ।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

थाना महेवाघाट पुलिस की टीम द्वारा तलाश अभियान के तहत आज दिनांक 30 जून 2025 को अभियुक्त राकेश मिश्रा को अजरौली नहर पुलिया के पास से दबोच लिया गया।गिरफ्तारी से पहले पुलिस को उसकी गुप्त गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सटीक घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक श्री गौरव त्रिवेदी

2. कॉन्स्टेबल अजय शर्मा

3. कॉन्स्टेबल नीतीश तिवारी

4. कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार

पुलिस टीम लगातार इस वारण्टी की निगरानी में लगी हुई थी और आखिरकार सफलता हासिल हुई।

अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमा

परिवाद संख्या 32ए/2022

धारा 363, 376(घ) भा.दं.वि.

संगत धारा 6 पॉक्सो एक्ट

यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद और समाज को सुरक्षा का भरोसा मिला है।

पुलिस की सख्ती, अपराधियों को सीधा संदेश

कौशांबी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल प्रभावी खोजबीन और सूचना तंत्र की दक्षता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि चाहे आरोपी कितना भी चालाक हो, कानून से भागना अब आसान नहीं।पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार के निर्देश पर जिलेभर में फरार वारण्टी और संगीन अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

महेवाघाट पुलिस ने यह दिखा दिया कि यदि प्रयास सतत और संगठित हों, तो फरार आरोपी भी ज्यादा दिन तक कानून से नहीं बच सकता। यह कार्रवाई न सिर्फ पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि सामाजिक अपराधों पर सख्त नियंत्रण का संदेश भी देती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story