Kushinagar News: निर्दोष अमृता की हत्या का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, सियासी गलियारों में मचा भूचाल

Kushinagar News: कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में किशोरी अमृता की नृशंस हत्या का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नेताओं ने परिजनों से मिल जताया दुख।

Mohan Suryavanshi
Published on: 14 July 2025 10:09 PM IST
Murder of innocent Amrita revealed: Two accused arrested, child in political aisles
X

 निर्दोष अमृता की हत्या का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, सियासी गलियारों में मचा भूचाल (Photo- Newstrack)

Kushinagar News: हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कपूर गांव में नाबालिग किशोरी अमृता शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में राजनीतिक हलकों में भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ओर जहां पूर्व राज्यमंत्री और सपा नेता राधेश्याम सिंह ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया, वहीं भाजपा सांसद विजय कुमार दूबे ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

सीडीआर से निकला सच, पुराने विवाद ने ली मासूम की जान

11 जुलाई 2025 को अमृता के नाना विश्राम ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली हाटा में दर्ज कराई थी। अगले ही दिन उसका शव देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक नहर से बरामद हुआ। जांच में शव की पहचान अमृता शर्मा के रूप में हुई।

पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच में सामने आया कि अमृता की जान-पहचान पिपरा कपूर गांव के ही दो युवकों—सैफ अली पुत्र मोहम्मद सरफुद्दीन और इम्तियाज उर्फ टिंकू पुत्र मोहम्मद मैदुद्दीन से थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि 10 जुलाई की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उन्होंने अमृता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।

एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने किया खुलासा

कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में बनी पुलिस व स्वाट टीम ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई है।

सांसद व पूर्व मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

घटना के बाद राजनीति भी गरमा गई है। सांसद विजय कुमार दूबे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वहीं, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक बेटी की जान गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, जिले में सनसनी

इस दर्दनाक वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। एक ओर जहां पुलिस तफ्तीश में जुटी है, वहीं राजनीतिक दल इसे कानून व्यवस्था की नाकामी से जोड़ रहे हैं। घटना के पीछे दो समुदायों का होना भी संवेदनशीलता को और बढ़ा रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!