TRENDING TAGS :
Kushinagar: बैंक से रुपए निकाल लौट रहे बुजुर्ग से दिनदहाड़े एक लाख की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार
Kushinagar News: कुशीनगर में बुजुर्ग से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ₹1 लाख लूटे, पुलिस जांच में जुटी
साइकिल सवार बुजुर्ग से दिनदहाड़े एक लाख की छिनौती (photo: social media )
Kushinagar News: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के धर्मसमधा गांव में सोमवार उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 धर्म समधा निवासी मुस्तफा सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक, रामकोला शाखा से एक लाख रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर रामकोला–पडरौना मार्ग से मस्जिद वाली सड़क की ओर मुड़े और धर्म समधा पोखरे के पास स्थित मैरिज हॉल के समीप पहुंचे, तभी दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने झटके से मुस्तफा की जेब से नकदी निकाल ली और तेजी से फरार हो गए। वारदात के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे आरोपी आसानी से निकल गए। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह रामकोला पुलिस बल एवं स्वाट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। बताए जा रहा है कि बैंक के पास ही बदमाश रेकी करने के बाद बाइक से आगे निकल कर घर बुजुर्ग के राह में जाकर घटना को अंजाम दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!