TRENDING TAGS :
Kushinagar News: बैंक से लौटने वालों को लूटने वाला गैंग पकड़ा, 4 गिरफ्तार
Kushinagar News: रामकोला पुलिस व स्वाट टीम ने बैंक से लौटने वाले लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। 4 अभियुक्त, ₹64,840 नकद, बाइक व मोबाइल बरामद।
बैंक से लौटने वालों को लूटने वाला गैंग पकड़ा, 4 गिरफ्तार (photo: social media )
Kushinagar News: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए बिहार के पश्चिम चंपारण जनपद के रहने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹64,840 नगद, तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के मार्गदर्शन में गठित थाना रामकोला व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने की।
उल्लेखनीय हैं 13 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के निवासी मुस्तफा पुत्र स्व. रहीम ने पुलिस को सूचना दी थी कि बैंक से एक लाख रुपये निकालकर घर लौटते समय कुछ अज्ञात लोगों ने बातों में उलझाकर उनसे रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कई टीमों का गठन किया।
जांच के दौरान 17 अक्टूबर को पुलिस ने बिहार के पश्चिम चंपारण जनपद से मोहम्मद अली अख्तर पुत्र स्व. अजीज मियां, विनोद महतो पुत्र लालजी महतो, राजेश महतो पुत्र बासठ महतो, तथा अर्जुन प्रसाद पुत्र स्व. जमुना प्रसाद ग्राम लालगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया। इनके पास से ₹64,840 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिलें होंडा साइन एसपी (BR22 BL 9679), हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR22 AY 1714) तथा एक बिना नंबर की होंडा साइन बरामद की गईं।
बैंकों से रुपये निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाते
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो बैंकों से रुपये निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाते हैं। ये सुनसान रास्तों पर बातों में उलझाकर या डराकर रुपये छीन लेते हैं। उन्होंने कुशीनगर जनपद के सेवरही, विशुनपुरा और पटहेरवा थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से राजेश महतो, विनोद महतो और अर्जुन प्रसाद के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना रामकोला, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह स्वाट टीम , उपनिरीक्षक अनिल यादव, उपेंद्र यादव, दिनेश यादव, तथा हेड कांस्टेबल सनातन सिंह, विरेंद्र कुमार, रंजीत यादव, चंद्रशेखर यादव और राहुल सिंह की अहम भूमिका रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!