Kushinagar News: यूपी में आवारा कुत्तों का कहर! महिला को नोंच-नोंचकर का मार डाला, खेत में मिला शव

Kushinagar News: इस समय अवारा कुत्तों द्वारा लोग हो रहे लगातार शिकार की खबर सामने आ रही हैं। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर अपना बड़ा फैसला सुना दिया है। लेकिन अभी ये मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब एक और मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा।

Priya Singh Bisen
Published on: 13 Aug 2025 2:22 PM IST (Updated on: 13 Aug 2025 2:32 PM IST)
Kuhsinagar News
X

Kuhsinagar News

Kushinagar News: इस समय अवारा कुत्तों द्वारा लोग हो रहे लगातार शिकार की खबर सामने आ रही हैं। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर अपना बड़ा फैसला सुना दिया है। लेकिन अभी ये मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब एक और मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को घेर लिया उसके बाद उसे नोंच-नोंचकर मार डाला।

पुलिस ने आज बुधवार को यह सूचना दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते मंगलवार रात हाटा थाना क्षेत्र के गांव अर्जुन डुमरी में हुई। हाटा के थाना प्रभारी रामसहाय चौहान ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली कि माधुरी नामक एक महिला जिसकी उम्र 30 साल थी उसका शव ग्राम पंचायत भवन के पास धान के खेत में पड़ा है और आवारा कुत्ते उसे नोच रहे हैं।

पुलिसकर्मी तत्काल पहुंचे, अवारा कुत्तों को भगाया और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और संभवत: मंगलवार को किसी वजह से पंचायत भवन के पीछे गई थी, जहां उसकी मौत हो गई। बाद में कुत्तों को शव को नोचते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अक्सर ही गांव में घूमती हुई देखी जाती थी, लेकिन सोमवार से वह लापता हो गई। उसके परिवार ने उसकी बहुत खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

शव खेत में पड़ा मिला

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को उस महिला का शव धान के खेत में मिला, जिसे अवारा कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवारा कुत्ते इलाके में बड़ा खतरा बनकर घूम रहे हैं और ग्रामीणों ने एक साल पहले एक गाय और एक बकरी पर कुत्तों द्वारा किए गए हमलों की घटनाओं के बारे में बताया। कस्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) कुंदन सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

बता दे, हाटा के उप जिलाधिकारी (SDM) योगेश्वर सिंह ने बताया कि प्रशासन को आवारा कुत्तों के कारण हुई कथित मौत के बारे में जानकारी दे दी गयी है और विवरण की पुष्टि के लिए खंड विकास अधिकारी को भेजा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर तरीके से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!