Lakhimpur News: सीडीओ ने डहर में जल जीवन मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य की जानी हकीकत

CDO अभिषेक कुमार ने पाइपलाइन बिछे छह महीने बीते गए नहीं आया पानी सुनकर अफसरों को लिया आड़े हाथ

Sharad Awasthi
Published on: 24 Sept 2025 6:59 PM IST
Lakhimpur Kheri CDO
X

Lakhimpur Kheri CDO reviews Jal Jeevan ( image from Social Media)

Lakhimpur Kheri News: ब्लॉक मितौली के ग्राम डहर में सीडीओ अभिषेक कुमार ने जल जीवन मिशन, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं का निरीक्षण किया। ओवरहेड टंकी के निर्माण, VHSND शिविर, कंपोजिट विद्यालय और एग्रीस्टैक डिजिटल सर्वे का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को जनहित कार्यों में तेजी और सटीकता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लॉक मितौली के ग्राम डहर में हर घर जल योजना के तहत निर्माणाधीन ओवरहेड टंकी का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन बिछाए जाने के छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जल आपूर्ति शुरू नहीं हुई। ग्रामीणों की मुश्किलें सुनते ही सीडीओ ने अधिकारियों को “जनहित योजना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी” कहते हुए कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।


वीएचएसएनडी शिविर का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी, मितौली। ब्लॉक मितौली के ग्राम डहर में यूनिसेफ द्वारा आयोजित वीएचएसएनडी शिविर का निरीक्षण सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया। निरीक्षण में पाया गया कि आंगनवाड़ी, आशा व एएनएम कर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का चिन्ह्यांकन पर्याप्त नहीं किया गया था। इसके अलावा, शुगर और यूरिन जांच के लिए आवश्यक स्ट्रिप, हीमोग्लोबिन जांच किट (दो माह से अनुपलब्ध) और एचआईवी व अन्य जांच के लिए बफर (लिक्विड) भी मौजूद नहीं थे। निरीक्षण में यह भी देखा गया कि गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच के लिए उपयुक्त स्थान की कमी थी, जबकि छोटे बच्चों के वजन के लिए मशीन भी उपलब्ध नहीं थी। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक उपकरण और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परिषदीय विद्यालय: शिक्षा गुणवत्ता और स्वच्छता का ऑडिट

ग्राम डहर के कंपोजिट विद्यालय डगर का औचक निरीक्षण करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने ने छात्रों से प्रश्नोत्तर कर पढ़ाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बुनियादी दक्षताओं पर विशेष ध्यान दें और नियमित मूल्यांकन करें। इसके अलावा विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शौचालयों में जल आपूर्ति और समतलीकरण का भी निरीक्षण किया। उपस्थित अध्यापक और ग्राम प्रधान को साफ-सुथरे शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


एग्रीस्टैक योजना: सीडीओ ने की डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा

कृषि विभाग की एग्रीस्टैक योजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने गाटा संख्या 857 का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने ग्राम सचिव और पंचायत सहायक से सर्वे की प्रगति और डेटा संकलन की जानकारी प्राप्त की।सीडीओ ने सटीकता और समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद ही किसानों को डिजिटल लाभ उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार अमित सिंह परिहार, ग्राम प्रधान और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!