TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri : परिवार परामर्श केंद्र में सुलह-समझौते से जुड़े 11 जोड़े, बिखरते परिवारों को दोबारा जोड़ा गया
Lakhimpur Kheri News: यह सराहनीय पहल परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा और उनकी टीम के सतत प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो सकी।
परिवार परामर्श केंद्र में सुलह-समझौते से जुड़े 11 जोड़े (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: जनपद के परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को आयोजित काउंसलिंग सत्र में बिखरते हुए 11 परिवारों को फिर से जोड़ा गया, जहां पति-पत्नी ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया। यह सराहनीय पहल परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा और उनकी टीम के सतत प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो सकी।
क्या है पूरा मामला?
रिजर्व पुलिस लाइन, लखीमपुर-खीरी में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर हर महीने की तरह इस बार भी माह के पहले शनिवार को परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस सत्र में कुल 22 मामलों की काउंसलिंग की गई, जो मुख्य रूप से पारिवारिक कलह, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से संबंधित थे।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान:
11 जोड़ों में सुलह हो गई और दोनों पक्षकार साथ रहने को राजी होकर विदा हुए।
5 मामले न्यायालय में लंबित होने के कारण स्थगित कर दिए गए।
6 मामलों में मतभेद शेष रहे, जिन्हें सोचने-समझने का समय देकर दो सप्ताह बाद दोबारा बुलाया गया है।
कौन-कौन रहे शामिल?
प्रभारी निरीक्षक: सुनीता कुशवाहा
काउंसलर टीम: किरन अग्रवाल, कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी
महिला आरक्षी: निकिता राठौड़, मेहा सिंह
कार्य पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित
उद्देश्य और महत्व
शासन की मंशा के अनुरूप यह प्रयास कानूनी लड़ाई से पहले सुलह के रास्ते तलाशने का है। इससे न केवल परिवार टूटने से बचते हैं बल्कि न्यायालयीय दबाव में भी कमी आती है। साथ ही पति-पत्नी और उनके परिवार अनावश्यक मुकदमों से भी बचते हैं।
यह पहल इस बात का प्रमाण है कि संवाद और सहमति के माध्यम से पारिवारिक विवादों का समाधान संभव है, बशर्ते ईमानदारी से प्रयास किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!