TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: लड़कियों को पीटने के मामले में एसपी के निर्देश पर तीन सगे भाइयों सहित चार पर एफआईआर
Lakhimpur Kheri News: असलम अपने परिवार के साथ लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसी मौके पर बेटियों के पिता भी छुड़ाने दौड़े तब उन सभी ने बुरी तरह से पीटकर सबको घायल कर दिया।
लड़कियों को पीटने के मामले में एसपी के निर्देश पर तीन सगे भाइयों सहित चार पर एफआईआर (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी। पढ़ुआ थाना अंतर्गत ग्राम पठानन पुरवा में असलम, अनीस, हारून पुत्र गण वसीम, पुत्र असलम ने हिंदू परिवार के खेत में लगी फसल को बकरियों से चराने को लेकर हुए विवाद में पुलिस को सूचना देने के बाद इन लोगों ने शाम को प्रणव कुमार दीक्षित पुत्र शिवभगवन दीक्षित के घर में घुसकर उनकी दोनों बेटियों मृदुला दीक्षित पल्लवी दीक्षित को घर से खींच कर ले जाने लगे । बच्चियों की मां छुड़ाने लगी । असलम अपने परिवार के साथ लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसी मौके पर बेटियों के पिता भी छुड़ाने दौड़े तब उन सभी ने बुरी तरह से पीटकर सबको घायल कर दिया।
डॉक्टर ने लखनऊ किया रेफर
बेटी मृदुला के सिर पर हथौड़ा मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
उक्त घटना में दूसरी बेटी पल्लवी 20 वर्ष व तीसरी बेटी निधी 12 बर्ष और मां रामलली एवं पिता प्रणव कुमार दीक्षित को भी चोटें आई हैं। आज बेहोशी की हालत में मृदुला दीक्षित को लेकर उसकी मां प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देने पहुंची तो पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एफआइआर के निर्देश दिए ।
डाक्टरी करवाई। अपराधी खुलेआम घूम कर धमकी दे रहे हैं। गांव में एक ही ब्राह्मण परिवार है। जिसे दूसरे समुदाय के लोग आये दिन परेशान करते रहते हैं। घायल मृदुला दीक्षित को लखनऊ रेफर किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


