TRENDING TAGS :
Lakhimpur News: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के 52 लाख के मकान की कुर्की, पत्नी की स्कूटी भी सीज
Lakhimpur News: पुलिस ने ई-रिक्शा और बैंड-बाजे के साथ मुनादी कराते हुए मोहल्ले में प्रचार किया और फिर मकान को कुर्क किया गया। डॉग स्क्वायड ने घर के चारों ओर गहन तलाशी अभियान भी चलाया।
गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के 52 लाख के मकान की कुर्की, पत्नी की स्कूटी भी सीज (Photo- Newstrack)
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी (पलियाकलां): पुलिस प्रशासन ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद अनमोल गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी ₹52.60 लाख की संपत्ति कुर्क की। आरोपित पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को जिला मजिस्ट्रेट (DM) के निर्देश और पुलिस अधीक्षक (SP) के आदेश पर अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनमोल के घर को कुर्क करते हुए सील कर दिया, जो थारूपुरवा, पलिया क्षेत्र में स्थित है। यही नहीं, उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज ₹90,000 की एक स्कूटी को भी सीज किया गया। इस पूरे ऑपरेशन में एसएसबी की डॉग स्क्वायड, भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्रवाई में तहसीलदार ज्योति वर्मा, सीओ यादवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, पलिया कोतवाल पंकज त्रिपाठी, मझगईं कोतवाल राजू राव और एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विजयेंद्र कुमार समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
पुलिस ने ई-रिक्शा और बैंड-बाजे के साथ मुनादी कराते हुए मोहल्ले में प्रचार किया और फिर मकान को कुर्क किया गया। डॉग स्क्वायड ने घर के चारों ओर गहन तलाशी अभियान भी चलाया।
सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि अनमोल गुप्ता एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है और उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक कृत्यों को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, ताकि उसकी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई को कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस की यह कार्यवाही संदेश देती है कि अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


