Lakhimpur Kheri News: ICICI बैंक पर DM की सख्ती, तीन दिन में मांगा जवाब

Lakhimpur Kheri News: सीएम युवा उद्यमी योजना में लापरवाही पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईसीआईसीआई बैंक से तीन दिन में जवाब मांगा, वरना नगर निकायों के खाते होंगे ट्रांसफर।

Sharad Awasthi
Published on: 3 Nov 2025 4:58 PM IST
Power of DM on ICICI Bank, demand response in three days
X

ICICI बैंक पर DM की सख्ती, तीन दिन में मांगा जवाब (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में सुस्ती दिखाना आईसीआईसीआई बैंक को भारी पड़ सकता है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बैंक को तीन दिन में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए साफ कहा है कि यदि बैंक ने तय समय में जवाब नहीं दिया तो नगर निकायों के खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, अभियान के तहत आईसीआईसीआई बैंक को 43 लाभार्थियों को वित्तीय सुविधा देने का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक एक भी प्रगति नहीं हुई। कई बैठकों में शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया, फिर भी बैंक की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समीक्षा में जब मामला डीएम के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सीधा एक्शन मोड अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की।

डीएम ने जारी नोटिस में कहा है कि लगातार निर्देशों के बावजूद बैंक की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। जनपद की विकास योजनाओं में सहयोग न करना शासन की प्राथमिकता के विपरीत है। जानकारी के अनुसार, जनपद की कई नगरीय निकायों के खाते आईसीआईसीआई बैंक में संचालित हैं और 15वें वित्त आयोग की धनराशि भी इन्हीं खातों से लेनदेन होती है। अब डीएम ने संकेत दिए हैं कि अगर बैंक ने रवैया नहीं बदला तो ये सभी खाते अन्य बैंकों को सौंपे जा सकते हैं।

डीएम का यह कदम न केवल लापरवाह बैंकों को चेतावनी है, बल्कि जिले में योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में कड़े प्रशासनिक रुख का संदेश भी देता है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!