Lakhimpur Kheri: प्रेम प्रसंग में युवक करन की हत्या, चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मृतक की प्रेमिका ने बुलाया, पिता-भाई समेत चार लोगों ने बेरहमी से हत्या की

Sharad Awasthi
Published on: 1 Sept 2025 8:06 PM IST (Updated on: 1 Sept 2025 8:52 PM IST)
Lakhimpur Kheri: प्रेम प्रसंग में युवक करन की हत्या, चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
X

Lakhimpur Kheri News: बहन ने बुलाया, भाइयों ने मार डाला प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला तीन पुरुष शामिल हैं। मामले में प्रेमिका से फोन कराकर युवक को बुलाने की बात कबूली गई है।

पलिया के गांव फरसहिया निवासी करन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतक करन की प्रेमिका समेत उसके पिता व चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सभी ने हत्या करने का आरोप कबूला है और फोन कर पलिया बुलाने के बाद करन की हत्या कर उसका शव गन्ने के खेत के पास फेंका था। मामले में गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेजा गया है।

सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि 28 अगस्त को मेलाघाट जाने वाली रोड पर एक शव बरामद हुआ था। शिनाख्त होने के बाद उक्त शव फरसहिया गांव निवासी दौलतराम के 24 वर्षीय पुत्र करन का निकला था। मामले में करन की मां सोमवती ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप गांव के ही एक परिवार व उसकी पुत्री पर लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच पड़ताल के दौरान उक्त घटना हत्या ही लगी, जिसपर पुलिस ने अलग नजरिए से छानबीन की और मामले में हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में फरसहिया गांव निवासी राम खिलावन, दीपेंद्र कुमार उर्फ गोलू, सोनू, अंजली आदि शामिल हैं। मामले में मृतक करन की प्रेमिका द्वारा फोन कर उसे पलिया बुलाया गया था और यहां पिता व भाई समेत अन्य लोगों की मदद से उसको मारा गया और बाद में शव को गन्ने के खेत के पास छोड़ दिया गया। चारों ने अपना जुर्म कबूल किया है और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक के जूते व आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। चारों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!