Firozabad News: रिश्तों का खून: पुत्र ही निकला पिता का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firozabad News: पैसों को लेकर बेटे का अपने पिता ईश्वर दयाल से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने प्लास्टिक की रस्सी और हाथों से अपने पिता का गला घोंट दिया।

Brajesh Rathore
Published on: 21 Aug 2025 7:52 PM IST
son killed Father Crime News in hindi
X

बेटे ने की पिता की हत्या (Photo- Newstrack)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। अरांव पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

अरांव थाना क्षेत्र के टोडरपुर बोथरी गाँव में ईश्वर दयाल की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की। शुरुआत में यह मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी जमुना देवी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, पुलिस को मृतक के बेटे डोरीलाल पर संदेह हुआ।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर, डोरीलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 14-15 अगस्त की रात को पैसों को लेकर उसका अपने पिता ईश्वर दयाल से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने प्लास्टिक की रस्सी और हाथों से अपने पिता का गला घोंट दिया और फिर लोहे की छैनी से उन पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या बरामद किया?

आरोपी डोरीलाल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की रस्सी, लोहे की छैनी और घटना के समय पहने हुए कपड़े (सफेद फुल-बाजू शर्ट और नीले रंग की जींस) बरामद कर लिए हैं।

पुलिस टीम को मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में गठित अरांव पुलिस टीम ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी डोरीलाल को अब जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार, उप-निरीक्षक सुनील कुमार, मौ0 नफ़ीस, प्रमोद कुमार राय, और कांस्टेबल आलोक कुमार और सत्यम राजपूत शामिल थे।

इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में आए बिखराव और पैसों के लिए इंसान के हैवान बनने की दुखद सच्चाई को उजागर किया है।

एसपी ग्रामीण त्रगुन विशेन ने खुलाशा करते हुए बताया बेटे को शक था पिता पर केश दर्ज हैं कही जमीन न बेच दे इस लिए उसने योजना बद्द तरीके से हत्या कर दी हत्या के बाद पूरे मामले की जाँच की गयी जाँच में बेटे पर शक हुआ पूछताछ की गयी और हत्या का खुलासा हो गया और आला क़त्ल बरामद हो गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!