×

खमरिया-खीरी में गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, भीषण गर्मी के चलते बच्चों की संख्या कम

Lakhimpur News: भीषण गर्मी और बिजली व्यवस्था चौपट होने के चलते पहले दिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम दिखाई दी।

Sharad Awasthi
Published on: 1 July 2025 6:06 PM IST
Lakhimpur News
X

Lakhimpur News

Lakhimpur News: ईसानगर क्षेत्र में शासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद मंगलवार से 171 परिषदीय विद्यालयों के साथ क्षेत्र के निजी, राजकीय व सरकारी कॉलेजों में शिक्षण कार्य फिर से शुरू हो गया। हालांकि, भीषण गर्मी और बिजली व्यवस्था चौपट होने के चलते पहले दिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम दिखाई दी।

सुबह विद्यालय पहुंचे शिक्षकों ने स्कूल की साफ-सफाई को प्राथमिकता दी और हवन-पूजन कर बच्चों का स्वागत किया। शिक्षकों ने जरूरी प्रपत्र बनाने के साथ-साथ शिक्षण कार्य शुरू कर दिया। ब्लॉक के 171 परिषदीय विद्यालयों में, जिनमें 49 कंपोजिट, 105 प्राथमिक और 17 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं, शिक्षकों ने सुबह से ही घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। कंपोजिट स्कूल दरिगापुर में शिक्षक राजेश यादव ने स्टाफ के साथ बच्चों का टीकाकरण कर भव्य स्वागत किया।

क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों सहित बीबीएलसी इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज के अलावा सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया, श्रीमती चंद्रप्रभा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मनोज पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, राधा स्वामी सरस्वती शिशु मंदिर, जय गुरुदेव चिल्ड्रन एकेडमी खमरिया, हरद्वारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तमोलीपुर, डॉ. साकेत ओझा पब्लिक इंटर कॉलेज कटौली और श्रीमती कलावती पब्लिक इंटर कॉलेज रेहुआ में प्रधानाचार्यों ने शिक्षकों के साथ माता सरस्वती की पूजा और हवन कर बच्चों का विद्यालय में जोर-शोर से स्वागत किया।

हालांकि, मंगलवार को गर्मियों की छुट्टियों के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में पहुंचे बच्चे करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में बिजली के अभाव में कमरों के अंदर बेहाल दिखे। वहीं, मध्याह्न भोजन बना रही रसोइयों की भी गर्मी के चलते हालत खराब दिखी। रसोइया कलावती, राधा, पुष्पा देवी सहित अन्य ने बताया कि इतनी गर्मी में रसोई घर ऊपर से भी तप रहा है, जहाँ न पंखा है और न ही बिजली। ऐसे में गैस के पास बैठकर भोजन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक छात्र-उपस्थिति पंजिका बनाने के साथ-साथ साफ-सफाई करवाने में जुटे रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story