TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम, मतदाता ऑनलाइन कर सकेंगे नाम की जांच
Lakhimpur Kheri News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम, मतदाता वेबसाइट पर कर सकेंगे नाम और विवरण की जांच
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का बिगुल बज चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की है। इसी आधार पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का प्रगाढ़ पुनरीक्षण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस अवधि में निर्वाचक नामावली से जुड़े किसी भी अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पद रिक्त नहीं रहेगा। साथ ही, पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का स्थानांतरण भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम और विवरण की जांच अवश्य करें। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना नाम खोज सकते हैं।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ घोषित
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की विस्तृत कार्ययोजना जारी कर दी गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तैयारी, प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग का कार्य 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार से 3 नवम्बर 2025 सोमवार तक किया जाएगा। इसके पश्चात् 4 नवम्बर 2025 मंगलवार से 4 दिसम्बर 2025 गुरुवार तक घर घर जाकर गाणना प्रपत्र एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण का कार्य संपादित होगा। मतदान केन्द्रों का सभाजन 4 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। प्रारूप निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्य 5 से 8 दिसम्बर 2025 के मध्य किया जाएगा। प्रारूप निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 मंगलवार को किया जाएगा।
दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 गुरुवार तक निर्धारित की गई है। इसी अवधि में नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन तथा दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 शनिवार तक समानांतर रूप से किया जाएगा । निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन हेतु भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति 3 फरवरी 2026 मंगलवार तक प्राप्त कर ली जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 शनिवार को किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


